Breaking News

अम्बिकापुर@देशी रिवाल्वर व जिन्दा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share


रिवाल्वर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था आरोपी

  • स΄वाद्दाता-
    अम्बिकापुर 31 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस ने रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी आदतन है और वह रिवाल्वर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। गांधीनगर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
    रविवार की सुबह गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति वाटर पार्क के समीप रिवाल्वर लेकर घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर टीआई अलरिक लकड़ा ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांधीनगर टीआई ने टीम गठित कर मौके पर रवाना हुई। घेराबंदी कर पुलिस ने प्रतापपुर रोड स्थित गोध नपुर शिव मंदिर के समीप मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कमर में एक देसी रिवाल्वर पाया गया। जबकि उसकी पैंट की जेब में एक जिंदा कारतूस भी मिला है। पुलिस ने देसी रिवाल्वर वह जिंदा कारतूस को जप्त कर आरोपी शहर के बोरीपाड़ा निवासी 50 वर्षीय राजेश जयसवाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जाते कर दिया है। करवाई में मुख्य रूप से एएसआई रविंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल मदंगोपाल परिहार, संतोष कश्यप, आरक्षक सीनू फिरदोसी, अतुल सिंह, निलेंदर लकड़ा, अमृत सिंह शामिल रहे।
    10 से 12 बार जा
    चुका है जेल
    आरोपी राजेश जयसवाल काफी आदतन है। वह चोरी व अवैध नशे के कारोबार में लगभग 10 से 12 बार जेल जा चुका है। वह जेल से छूटने के बाद पुन: अपराध जैसी घटनाओं में संलिप्त हो जाता है।

Share

Check Also

अंबिकापुर@देवी जस गीत से दुर्गा मंदिर भक्तिमय हुआ

Share अंबिकापुर, 05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। विगत 25 वर्षों से वसुधा महिला मंच प्रतिवर्ष चैत्र …

Leave a Reply