अम्बिकापुर@ संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में अदानी ने जमाया कब्जा

Share

  • स΄वाद्दाता-
    अम्बिकापुर 31 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। चौदह दिनों से चल रहे संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला अदानी फुटबॉल एकादमी सीनियर व न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा के बीच खेला गया। अदानी फुटबॉल एकादमी सीनियर की टीम के खिलाडिय़ों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते 3-0 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया। जीत के बाद टीम को 51 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। जबकि उप विजेता टीम न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा को 31 हजार रुपए नगद व ट्राफी से सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर डॉ. अजय तिर्की, सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा, डॉ. अर्पण सिंह थे। इस दौरान एसपी ने अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि सरगुजा में खेल का वातावरण अच्छा है। उन्होंने खेल को आगे बढ़ाने के लिए हर कोशिश करने की बात कही है।
    शहर के गांधी स्टेडियम में पिछले 14 दिनों से चल रहे नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अदानी फुटबॉल एकादमी सीनियर व न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा के बीच खेला गया। अदानी की टीम की ओर से उजित ने पहला गोल कर खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास जीत लिया। वहीं सुरजन ने दूसरा गोल कर टपनी टीम को 2-0 से बढ़त बना ली। इसी बीच अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अदानी की ओर से तीसरा गोल शिशर ने किया। वहीं न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा के खिलाडिय़ों ने अपने लीड को कम करने की हर कोशिश की पर ये सफल नहीं हो सके। अंतत: अदानी की टीम ने चरचा की टीम को 3-0 गोल से हरा कर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। इस दौरान खेल प्रेमियों से पूरा स्टेडियम खचाखच भरा पड़ा था। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का बेहतर प्रदर्शन देख कर खेल प्रेमी काफी उत्साहित हुए और खेल के अंत तक स्टेडियम में डटे रहे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सरगुजा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज, उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी, कोषाध्यक्ष प्रेमानंद तिग्गा, सचिव विकास सिंह सहित संघ के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।
    शिशिर बने मैन ऑफ
    न सीरिज
    मैन ऑफ द सीरिज शिशिर, फाइनल मैन ऑफ द मैच उजित, बेस्ट गोल कीपर सुरजीत, बेस्ट डिफेन्स अजीत, बेस्ट मिड फिल्डर प्रकाश सभी खिलाड़ी अदानी सीनियर टीम व बेस्ट स्कोरर धनश्याम चरचा टीम को दिया गया। रेफरी पुरस्कार,विल्सन कुजूर, ललित किशोर, रविन्द्र, दिनेश तिर्की, रूपेश, श्याम, चंचला व सहयोगकर्ता अखिलानंद, मंगल को पुरस्कृत किया गया। सिविल सर्विसेस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता आनंदधर दीवान पीटीआई, कोरोना काल में आने-जाने वाले यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए सहयोग के लिए देव कुमार नेताम, अदानी फुटबॉल एकादमी के खिलाड़ी चंद्र केरकेट्टा को स्पोर्टस कोटा से सीआईएसएफ में नौकरी लगने पर, अदानी फुटबॉल एकादमी के कोच रामबहादुर लांबा को सरगुजा फुटबॉल संघ द्वारा सम्मानित किया गया।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@क्या पिछली सरकार में जो थी भ्रष्टाचार की बानगी… इस सरकार ने भ्रष्टाचारियों को बताया पाक साफ?

Share पिछले सरकार ने भ्रष्टाचार मामले को पाया था सही और की थी कार्यवाही…सरकार बदलते …

Leave a Reply