स्थानीय एवं कई नामचीन कलाकार देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति,विभागीय विकास प्रदर्शनी की भी दिखेगी झलक
अम्बिकापुर 31अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। राज्य स्थापना दिवस पर कलाकेंद्र मैदान अम्बिकापुर में 1 नवंबर 2021 को जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के मुख्य आतिथ्य एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह एवं महापौर डॉ अजय तिर्की होंगे। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर से आए कई मशहूर कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ ही करीब 28 विभागों द्वारा आकर्षक विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी और हितग्राहियों के सामग्री वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की झलकियां- जिला स्तरीय राज्योत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रम अपरान्ह 04ः45 बजे से प्रारंभ हेगा जिसमें आदिवासी नृत्य महोत्सव के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, उर्सूलाईन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अम्बिका मिशन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुष्पेन्द्र नर्सिंग कॉलेज तथा राधाकृष्ण, गणेश वंदना, छत्तीसगढ़ लोक गीत-संगीत की प्रस्तुति होगी। संध्या 07ः25 बजे से राजगीत का सम्मान, दीप प्रज्जवलन तथा समारोह का उद्घाटन। इसके पश्चात सरगुजा के विकास पुस्तिका का अनावरण, चयनित हितग्राहियों को सामग्री वितरण, कोरोना वारियर्स एवं अन्य का सम्मान, सरगुजा जिला को धूम्रपान मुक्त जिला की घोषणा। इसके पश्चात रात्रि 08ः14 से 10ः00 बजे तक सोल सेकर्स डांस टेलेन्ट, सांई भजन, गजल, मयुर नृत्य, कठपुतली नृत्य, छत्तीसगढ़ी एवं हिन्दी गानों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।