अम्बिकापुर@अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ कर संगठन को करना होगा मजबूत

Share

जिला महिला कांग्रेस की कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में महिलाओं की बैठक संपन्न

अम्बिकापुर 31 अक्टूबर2021 (घटती-घटना)। जिला महिला कांग्रेस सरगुजा के तत्वाधान में बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में महिलाओं की एक बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में कोरबा जिले से आई प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त सरगुजा जिला प्रभारी पर्यवेक्षक रेखा त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। बैठक में संगठन क्षमता का विकास, बूथ प्रबंधन,चुनाव का प्रचार प्रसार तथा महिलाओं के आर्थिक उत्थान में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की समीक्षा व सहभागिता के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। त्रिपाठी के प्रथम आगमन पर महिला कांग्रेस की नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन में उनका भव्य स्वागत किया । उक्त बैठक को संबोधित करते हुए रेखा त्रिपाठी ने कहा कि महिला कांग्रेस के संगठन को निरंतर मजबूत बनाना है इसमें अधिक से अधिक शहरी और ग्रामीण महिलाओं को जोड़ने की कोशिश हमें करनी है। छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पुरजोर प्रचार प्रसार घर-घर तक करना है । सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाकर महिला सशक्तिकरण के नारे को आगे बढ़ाना है । उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए महिलाओं को निर्देश दिया कि वह अपने वार्ड के बूथ , सेक्टर तथा ज़ोन के प्रबंधन पर पूरा ध्यान दें और बनाई जा रही कमेटियों में महिलाओं का अधिक से अधिक नाम दर्ज कराएं। श्रीमती त्रिपाठी ने महिला कांग्रेस को कांग्रेस पार्टी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण इकाई निरूपित करते हुए कहा कि महिलाओं को राजनीति में संपूर्ण रूप से भाग लेना चाहिए इससे ही रचनात्मक व सकारात्मक समाज का विकास होता है । बैठक में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती संध्या रवानी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया हुआ है इसीलिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 40त्न पार्टी का टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की है इसलिए हमें महिला संगठन पर विशेष रुप से ध्यान देना है और अधिक से अधिक लोगों को संगठन में शामिल करने के लिए अभियान चलाना है ।श्रीमती रवानी ने सरगुजा जिले में महिला कांग्रेस की गतिविधियों पर संतोष जाहिर किया और उसे मजबूत बनाने की अपील की । बैठक में प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीमती मधु दीक्षित ने कहा की पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के कुशल, सशक्त मार्गदर्शन और नेतृत्व में किए गए संगठनात्मक कार्यों के कारण ही आज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहरा रहा है अब कांग्रेस हाईकमान की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि उनके साथ जो वादा किया गया था उसे पूरा किया जाए तथा उन्हें छत्तीसगढ़ की बागडोर सौंपी जाए । उनके द्वारा बनाए गए घोषणा पत्र के प्रत्येक बिंदुओं पर काम चल रहा है और अधिकांश वादे पूरे किए जा चुके हैं । हम सरगुजावासी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें राज परिवार के संरक्षण व सक्षम मार्गदर्शन में राजनीति करने का मौका मिला । जिला महिला कांग्रेस की महामंत्री श्रीमती हेमंती प्रजापति ने कहा कि महिला कांग्रेस में अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जोड़ने की दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए क्योंकि ग्रामीण महिलाओं ने हजारों की संख्या में स्व सहायता समूह बनाकर बचत योजना को बढ़ावा दे रही हैं तथा छोटे-छोटे काम धंधे करके अपना आर्थिक उत्थान भी कर रही हैं इन समूहों को छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता उपलब्ध कराकर सशक्त व सक्षम बनाने की दिशा में कार्य किया जाना बहुत जरूरी है । उक्त बैठक का संचालन महिला कांग्रेस की प्रवक्ता रूही गजाला ने किया । कार्यक्रम में नगर पालिक निगम की पार्षदगण गीता प्रजापति, शमा परवीन, नुजहत फातिमा,गीता श्रीवास्तव, सावित्री सिंह, सुमन एकका ज्योति सिन्हा ,विभा सिंह, रेवती सिंह ,सुमन टोप्पो, शकीला बानो निर्मला, सावित्री राजवाड़े,सायका परवीन सहित भारी संख्या में शहर व गांव की महिलाएं उपस्थित थी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply