बैकु΄ठपुर@सड़क के चौड़ीकरण को लेकर शहर के युवा चला रहे अभियान

Share

बैकु΄ठपुर 31 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर शहर की सड़क चौड़ी हो और आवागमन बिना किसी कठिनाई संभव हो सके साथ ही शहर से बाहर होकर जा रहे लोगों का केवल इसलिए शहर की तरफ से मोहभंग न हो क्योंकि संकरे सड़क की वजह से लगने वाले जाम से हर कोई बचने का प्रयास करता है को लेकर बैकुंठपुर शहर के युवाओं ने सड़क चौड़ीकरण को एक अभियान का स्वरूप प्रदान करते हुए अब तक जुटाए गए जन समर्थन राजनीतिक समर्थन के साथ वहीं आवश्यक जानकारियों सहित जिनमें सड़क किस तरह चौड़ी की जाए,डिवाइडर सहित अन्य सड़क सुरक्षा मानक कैसे तय किये जाएँ विषयों को लेकर कलेक्टर कोरिया से मुलाकात की व आवश्यक चर्चा युवाओं द्वारा किया गया। युवाओं ने कलेक्टर कोरिया को अपने अभियान की समग्र जानकारी प्रदान करते हुए मुख्य मांग खरवत तिराहे से लेकर जमगहना तक सर्वसुविधायुक्त डिवाइडर, नाली, फुटपाथ इत्यादि से व्यवस्थित सड़क की सार्थकता एवम आवश्कता को कलेक्टर कोरिया को अवगत कराया वहीं युवाओं ने अभियान के दौरान मिले शहर के वरिष्ठजनों के समर्थन पत्र सहित पांच सौ व्यापारियों के हस्ताक्षरित समर्थन सहित समाचार पत्रों में सड़क चौड़ीकरण अभियान को लेकर छप रही खबरों की छायाप्रति दस्तावेजों के साथ सौंपा। युवाओं में जल्द ही शुरू होने वाली सड़क संधारण कार्य को रोकने की अपील भी कलेक्टर कोरिया से की।

कलेक्टर ने की प्रशंसा

कलेक्टर कोरिया ने इस दौरान युवाओं की बात बड़ी गम्भीरता से सुनी वहीं उन्होंने युवाओं के अभियान की सराहना की, वहीं कलेक्टर कोरिया के सकारात्मक रुख से युवाओं में उत्साह है और शहर के सुंदर भविष्य के प्रति उम्मीद जगी है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply