मनेन्द्रगढ़@विधायक डॉ. विनय की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने जारी किया आदेश स्थानीय लोगो को पगडंडियों वाले रास्तों से मिलेगी निजात

Share

मनेन्द्रगढ़ 31 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। बीते कई माह से उठ रही मांग और शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण अंचल के लोगो को इस बड़ी योजना के माध्यम से मिली शासकीय स्वीकृति के बाद अब पगडंडियों के रास्तों से छुटकारा मिल सकेगा । और उन्हें शासकीय कार्यालयों के साथ शासकीय स्कुल, शासकीय अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, समुदायिक भवन,ग्रामीण अंचल के धान खरीदी केंद्र जैसे बहोतेरे सभी शासकीय भवनों में पक्का पहुंच मार्ग • निर्माण करने हेतु मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल की मांग पर लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपए की हुई प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जो जल्द ही जमीनी स्तर पर निर्माण होता दिखाई देगा । जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति आदेश जारी करते हुए लोक निर्माण विभाग ने शासकीय आदेश जारी करते हुए जानकारी साझा की गई है जारी आदेश के पत्र क्र. एम.एल. ए./ एम. डी.जी.आर / 1899 / 2020-21 में अंकित किया गया है की मनेंद्रगढ़ विधान सभा के ग्राम मंगोरा वि.ख. खड़गवां में बब्लू के घर से शासकीय प्राथमिक शाला तक सी.सी.सड़क 300 मीटर निर्माण कार्य हेतु कुल .19.00 लाख रुपए,मनेंद्रगढ़ विधान सभा के ग्राम झगराखण्ड वि.ख. मनेन्द्रगढ़ में मुख्य मार्ग से हाई स्कूल तक सी. सी. सड़क 200 मीटर निर्माण कार्य हेतु कुल .18.00 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ विधान सभा के ग्राम बोडेमुड़ा वि.ख. खड़गवां में मुख्य मार्ग से दरीपारा आंगनबाड़ी तक सी.सी. सड़क 400 मीटर निर्माण कार्य हेतु कुल. 19.90 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम मेरो वि.ख. खड़गवा में मुख्य मार्ग से हाई स्कूल व्याहा पहुंच मार्ग सीसी सड़क 300 मीटर निर्माण कार्य हेतु .19.50 लाख रुपए,मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम बेलबहरा वि.ख. खड़गवां में मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला व उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच मार्ग 300 मीटर निर्माण कार्य हेतु कुल .19.00 लाख रुपए , मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम धवलपुर वि.ख. खड़गवां में मेन रोड से सेमरपारा आंगनबाड़ी तक सी.सी. सड़क 300 मीटर निर्माण कार्य हेतु कुल .19.00 लाख रुपए ,मनेंद्रगढ़ विधान सभा के ग्राम जड़हरी वि.ख. खड़गवां में पक्की सड़क से बाडोलापारा आंगनबाडी तक सी.सी. सडक 400 मीटर निर्माण कार्य हेतु कुल. 19.90 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम सकड़ा वि.ख. खड़गवा में मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला टंगखेरवापारा तक सी.सी. सड़क 200 मीटर निर्माण कार्य हेतु कुल राशि.18.00 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम कोड़ीमार वि.ख. खड़गवां में धान खरीदी केन्द्र तक पक्की सड़क 400 मीटर निर्माण कार्य हेतु कुल राशि. 19.90 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम भौता वि.ख. खड़गवा में पंचायत भवन से कुन्ना सिंह के घर तक सी.सी. सड़क 400 मीटर निर्माण कार्य हेतु कुल स्वीकृत राशि.19.90 लाख रुपए , मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम सैंदा वि.ख. खड़गवा में पंचायत भवन से पण्डोपारा तक सी.सी.सड़क 300 मीटर निर्माण कार्य हेतु जारी राशि कुल .19.00 लाख रुपए के साथ मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम धनपुर वि.ख. खड़गवा में मुख्य मार्ग से गौठान तक पहुच मार्ग 300 मीटर निर्माण कार्य हेतु कुल स्वीकृत राशि.19.00 लाख रुपए की प्रशासनिक शासकीय राशि की स्वीकृति आदेश जारी किया गया है । जिससे शहरों के साथ ग्रामीण अंचल के रहवासियों को अब मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत बड़ी सौगात देने पहल की गई है जो प्रशंसा योग्य दिखाई देता है ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply