सूरजपुर 31 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में शनिवार को जयनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जयनगर रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी कर इनोवा कार सहित गिरवर दास वैष्णव उर्फ छोटू पिता ओंकार दास वैष्णव उम्र 26 वर्ष निवासी गजापुर, चौकी लटोरी, नाजीम अंसारी पिता मो. निजामुद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी करवां, चौकी लटोरी व मनोज सोनी पिता कामेश्वर प्रसाद उम्र 44 वर्ष निवासी सतीपारा अम्बिकापुर को पकड़ा जिनके कब्जे से 200 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन एवं 45 नग लोरी इंजेक्शन एवं 200 नग एविल इंजेक्शन कुल 445 नग नशीली इंजेक्शन कीमत 10434/- रूपये का जप्त किया गया। मामले में नशीली दवाई एवं परिवहन में प्रयुक्त इनोवा वाहन जप्त करते हुए आरोपियों के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक राजकुमार पासवान, जितेन्द्र सिंह, विकास मिश्रा, दिलेश्वर सिंह, कृष्णा सिंह व सैनिक जहांगीर आलम सक्रिय रहे।
दूसरे मामले में 43 नग नशीले इंजेक्शन के साथ 1 गिरफ्तार, थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही। वहीं दूसरे मामले में थाना विश्रामपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर माईनस कालोनी में घेराबंदी कर वहीं के शेरू उर्फ ओमप्रकाश सिंह पिता दिलीप सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी माईनस कालोनी विश्रामपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 18 नग एविल इंजेक्शन एवं 25 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन कीमत 1054/- रूपये का जप्त कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर शिवकुमार खुटे, एएसआई राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक संजय यादव, आरक्षक हरविन्दर सिंह सक्रिय रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …