कलेक्टर ने रिटर्निंग सहायक रिटर्निंग सहित अधिकारियों को बांटी जिम्मेदारी,दो नगर पालिकाएं में निकाय चुनाव की घ्ंाटी अब बज चुकी है…

रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 31 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले की दो नगर पालिकाएं शिवपुर चरचा व बैकुंठपुर में निकाय चुनाव की घ्ंाटी अब बज चुकी है वहीं नवम्बर माह में आचार संहिता लगने के साथ ही दिसम्बर माह में चुनाव होने की संभावना बनती नजर आ रही है वहीं स्थानीय निर्वाचन आयोग के निर्देश उपरांत जिला प्रशासन ने चुनावों को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दीं हैं वहीं रिटर्निंग ,सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कलेक्टर श्याम धावड़े द्वारा किया जाकर अधिकारियों के मध्य भी चुनाव को लेकर जिम्मेदारियों का बंटवारा कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि वैश्विक आपदा महामारी स्वरूप कोविड 19 की वजह से छत्तीसगढ़ प्रदेश में कई नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित नगरीय निकायों की चुनी हुई सरकारों का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत भी चुनाव सम्पन्न कराकर नई नगरीय निकाय सरकार का गठन संभव नहीं हो सका था और इसी कारण अन्य कई नगरीय निकायों की ही तरह कोरिया जिले की दो नगरपालिकाएं भी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बजाय अधिकारियों द्वारा संचालित निकाय के रूप में कार्य कर रही थी।
अप्रत्यक्ष पद्धति से होगा नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव- पूर्व की चुनावी पद्धति जो नगरीय निकायों के चुनावों में अध्यक्ष पद के चयन को लेकर थी वह प्रत्यक्ष पद्धति द्वारा जनता स्वयं अध्यक्ष अपने पसंद का किसी नगरीय निकाय के लिए एकसाथ मिलकर चुना करती थी वहीं वर्तमान में जारी व्यवस्था जो नगरीय निकाय के चुनावों के दौरान अध्यक्ष पद को लेकर विद्यमान है में अब अध्यक्ष बनने हेतु पार्षद का चुनाव जीतना आवश्यक होगा वहीं बहुमत प्राप्त दल के सभी पार्षद अपने दल के निर्देश पर पार्षद दल की बैठक आहूत कर पार्षदों में से ही अपने दल का नेता का चुनाव करेंगे वहीं वहीं पार्षद दल का नेता अध्यक्ष बन सकेगा।
बैकुंठपुर अनारक्षित महिला शिवपुर चरचा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए है आरक्षित
नगरपालिका बैकुंठपुर सहित चरचा नगरपालिका के लिए माह फरवरी 2021 में ही आरक्षण कर लिया गया था जिसमें नगरपालिका बैकुंठपुर के अध्यक्ष पद को अनारक्षित महिला वहीं शिवपुर चरचा के अध्यक्ष पद को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है,वहीं दोनों निकायों में अध्यक्ष पद के लिए महिला आरक्षण की वजह से अब मुख्य दल भाजपा व कांग्रेस के वह नेता जो खुद अध्यक्ष पद की दौड़ में थे अपने अपने घर से महिलाओं को चुनाव में प्रत्यासी बनाने की कवायद में जुटे हैं।
प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क किया जारी, मतदाताओं को रिझाने कोई कसर नहीं छोड़ रहे प्रत्यासी- बैकुंठपुर व चरचा नगरपालिका में चुनाव की घण्टी बजते ही संभावित प्रत्यासी अब घर घर दस्तक देना शुरू कर चुके हैं,हर संभावित प्रत्यासी मतदाताओं को रिझाने कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं हैं, वहीं इसबार चुनाव पूर्व दीपावली और छठ पूजा का त्यौहार है और संभावित प्रत्यासी त्योहारों के दौरान भी सक्रिय रहने वाले हैं मतदाताओं को रिझाने यह अभी से आभास होने लगा है। मिठाई के डिब्बों वाली दीवाली नगरीय क्षेत्रों में चुनाव के कारण देखी जा सकती है, क्योंकि जिस तरह से जन हितैसी प्रत्यासी खुद को जता रहे हैं अभी से उससे यह जाहिर है।
कलेक्टर कोरिया ने इन्हें दी चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति कर दी है। जिसके अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए कलेक्टर स्वयं रिटर्निंग आफिसर तथा तहसीलदार बैकुण्ठपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे। इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर रिटर्निंग आफिसर तथा अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर-चरचा सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे। वहीं जिला स्तर पर अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। जिसमें प्रशिक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर उनके सहायक परियोजना अधिकारी लोक शिक्षण समिति उमेश जायसवाल रहेगें। मतदान दल के गठन एवं उसके अनुमोदन हेतु प्रभारी अधिकारी रिटर्निग आफिसर नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा उनके सहायक समस्त रिटर्निग आफिसर नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा, मतपेटियों की तैयारी हेतु प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार सिदार संयुक्त कलेक्टर और उनके सहायक सहायक ग्रेड 02 अशोक कुमार पाण्डेय, निर्वाचन व्यय हेतु प्रभारी अधिकारी विनोद कुमार उपगढ़े और उनके सहायक उप जिला कोषालय अधिकारी ओंकार साय, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने हेतु प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर और उनके सहायक तहसीलदार एवं शिवपुर-चरचा, शिकायत हेतु प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार और उनके सहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अजय मिश्रा, मतदान दलों हेतु निर्वाचन सामग्री रिटर्निग अधिकारी को भेजने हेतु प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार और उनके सहायक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ललित शुक्ला होगें। इसी तरह प्रतीक चिन्ह आबंटन की जांच, डाक मतपत्र, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र हेतु प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता और उनके सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी अलेकजेण्डर केरकेटटा, यातायात, मतदान दलों के परिवहन व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी बैकुण्ठपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ज्ञानेन्द्र सिंह और उनके सहायक जिला परिवहन अधिकारी अनिल भगत, मतदान दल वापसी उपरान्त मतपत्र लेखा मिलान कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी बैकुण्ठपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और उनके सहायक तहसीलदार बैकुण्ठपुर होगें।
मतदान कर्मियों के कल्याण हेतु प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता उनके सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण वर्मा, कम्प्यूटीकरण कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुखदेव पटेल और उनके सहायक ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेंजर राकेश, मानदेय वितरण हेतु प्रभारी अधिकारी संबंधित रिटर्निग अफिसर और उनके सहायक संबंधित सहायक रिटर्निग आफिसर, पेयजल एवं स्वच्छता हेतु प्रभारी अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा और उनके सहायक संबंधित स्वच्छता निरीक्षण नगर पालिका बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा, चिकित्सा सुविधा हेतु प्रभारी अधिकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा और उनके सहायक विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ पैकरा, मतदान सामग्री वितरण, प्राप्ति स्थल हेतु परिचय पत्र बनाना हेतु प्रभारी अधिकारी रिटर्निग आफिसर शिवपुर-चरचा एवं सहायक रिटर्निग आफिसर बैकुण्ठपुर और उनके सहायक संबंधित सहायक रिटर्निग आफिसर होगें।
दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु प्रभारी अधिकारी उप संचालक श्रीमती ऋतु साहू और उनके सहायक विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के पंचायत एवं समाज सेवा संगठक, मतपत्र मुद्रण, प्रूफ रीडिंग हेतु प्रभारी अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी विनोद कुमार उपगढ़े और सहायक कोषालय अधिकारी ओंकार साय उनके सहायक होगें। मीडिया संबंधी कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक जिला जनसम्पर्क विभाग सुश्री संगीता लकड़ा, अभ्यर्थी मतदाता सहायता केन्द्र हेतु प्रभारी अधिकारी संबंधित रिटर्निग अधिकारी और उनके सहायक संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी होगें। नाम निर्देशन की व्यवस्था पूर्णतः ऑन लाइन करने हेतु प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार और उनके सहायक सामान्य निर्वाचन के प्रोग्रामर मानेन्द्र कुशवाहा तथा मतगणना व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा को जिम्मेदारी दी गई है।
बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा का ऐसा है वार्ड अनुसार आरक्षण
नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के तहत कोरिया जिले के नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। इसमें बैकुण्ठपुर के 20 वार्ड तथा शिवपुर-चरचा के 15 वार्ड शामिल है। वार्ड आरक्षण की कार्यवाही के अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के वार्ड क्रमांक 1 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 2 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 3 को अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, 7 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 8 को अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 9 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 10 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 11 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 12 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 13 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 14 को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 15 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 16, 17 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 18 को अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 19 को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 20 को अनारक्षित (मुक्त) रखा गया है। इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 1 को अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 2 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 3 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 4 को अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 5 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 6 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 7 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 8 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 9 को अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 10 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 11 को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 12 को अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 13, 14 व 15 को अनारक्षित (मुक्त) रखा गया है।