΄ठपुर @नौकरी लगाने के नाम पर की जा रही है ठगी, हो जाइये सतर्क- संतोष सिंह एसपी

Share

अभ्यर्थी के द्वारा भरे गए फार्म इंटरनेट पर उपलब्ध होने का फायदा उठा रहे है अज्ञात आरोपी, खोजबीन जारी।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने आम जनता से की अपील ऐसे किसी भी झांसे में न आये।

  • रवि सिंह-
    बैकु΄ठपुर ३० अक्टूबर 2021 घटती-घटना)।वर्तमान में कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थानो में नौकरी हेतु फॉर्म भरे हुए अभ्यर्थियों के द्वारा शिकायत/रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है कि नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी फोन कॉल कर पैसे की मांग की जा रही है। आज एक महिला अभ्यर्थी द्वारा थाना पटना में रिपोर्ट दर्ज कराया जा रहा है की नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी फोन कॉल कर आरोपी द्वारा अपना पता छत्तीसगढ़ मंत्रालय के कर्मचारी होना बताया एवं पेटीएम के माध्यम से पैसे की मांग की है जिसका अभ्यर्थी द्वारा पेटीएम के माध्यम से भुगतान किया गया है। इसके अलावा थाना पोड़ी के एक अभ्यर्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पत्र प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि भृत्य की नौकरी हेतु फर्जी कॉलर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का पता बताते हुए पैसे की मांग की है जिसका अभ्यर्थी अपने झांसे में आकर आरोपी के स्टेट बैंक के खाते में पैसा जमा कर दिया है। पैसा प्राप्त होने के पश्चात आरोपी का फोन बंद हो जाता है एवं किसी प्रकार का कांटेक्ट नहीं हो पाता है।
    पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा कहा गया है कि ऐसे किसी भी फोन कॉल के झांसे में ना आए आजकल नौकरी हेतु अभ्यर्थी द्वारा फॉर्म भरा जाता है एवं उसकी सभी जानकारी इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है, जिसका आरोपियों द्वारा फायदा उठाया जा रहा है एवं अभ्यर्थी की सभी जानकारी उसे बताते है जिससे वह आसानी से भरोसा कर लेता है और पैसे की मांग करने पर राशि उपलब्ध करा देता है, एसपी कोरिया ने आगे कहा कि टेक्नोलॉजी ने हर कुछ सरल कर दिया है जिससे आसानी से पैसे का लेन-देन किया जाता है। फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, अमेज़न पे आदि जैसे सुविधाओं से राशि आसानी से भेजी जा सकती है जिसका आरोपी फायदा उठाते है। पुलिस कप्तान कोरिया संतोष कुमार सिंह ने आमजनों से अपील की है कि सतर्क रहें और ऐसे किसी भी प्रकार के झांसे में न आये यदि आपके पास इस प्रकार के फोन कॉल आते है तो तुरंत अपने नजदीकी थाना, चौकी में जा कर इसकी जानकारी दे।
    फोटो 03

Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply