
राम वन गमन पर्यटन परिपथ व उपेक्षित सीतामढ़ी हरचौका का विकास करने 7 करोढ़ 45 लाख की मिली स्वीकृति
- रवि सिंह–
बैकु΄ठपुर 30 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अभिनव पहल पर जिले में 15 सालों से उपेक्षित पड़े प्राचीन धरोहरों को एक नया आयाम मिला है। विधायक गुलाब कमरों के अभिनव पहल पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के सीतामढ़ी हरचौका को विकसित करने के लिए छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने 7 करोड़ 45 लाख 86 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है।
दरअसल सोनहत भरत पुर विधान सभा अतर्गत कई स्थलों को पर्यटन नक्शे पर वह स्थान नही मिल सका जिसकी जरूरत थी 15 सालों तक भाजपा की सरकार रही लेकिन पर्यटन क्षेत्र में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नही कराए गए प्राचीन समय से अपने में विभिन्न सांस्कृतिक एतिहासिक पुरातत्व तथा नैसर्गिक सुन्दरता को समेटे हुये इस क्षेत्र की पहचान भी प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों हो इसके लिए पूर्व की सरकार ने कोई भी ठोस कदम नही उठाये उक्ताशय की बातें भरतपुर सोनहत के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने कही। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश व जिले में पर्यटन के क्षेत्र आवश्यक पहल शुरू किया गया और उल्लेखनीय कार्य कराए जा रहे हैं। विधायक ने बताया कि सीता मढ़ी हरचौका में पर्यटन व विकास के दृष्टि 7 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
राम वन गमन पर्यटन परिपथ में 7 करोड़ की राशि से होंगे विकास
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि भगवान राम का आगमन कोरिया जिले में सर्वप्रथम हरचौका में हुआ जो कि हमारे लिए गर्व की बात है लेकिन पूर्व की सरकार ने कभी इसे गम्भीरता से नही लिया, राम जी के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं ने कभी इस स्थान का विकास करने नही सोचा, पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरिया जिला को गोद भी लिया पर उन्हें न भगवान राम की याद आई और न ही उनके गमन पथ की, लेकिन प्रदेश की वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री भपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान राम के वन गमन को गंभीरता से लेते हुए राम वन गमन परिपथ की शुरुवात की इसी तारतम्य में हरचौका को 7 करोड़ 45 लाख रुपए की बड़ी राशि हरचौका के विकास के लिए स्वीकृति प्रदान किया आने वाले दिनों में हरचौका सीतामढ़ी प्रदेश व देश के कोने कोने में जाना जाएगा।
ये कार्य बढाएंगे हरचौका की सुंदरता
राम वन गमन परिपथ में पर्यटन के दृष्टिकोण से हरचौका में रिटर्निंग वाल, पिचिंग और घाट कटिंग, कियोस्क आम जनता के सार्वजनिक शौचालय पहुच सड़क और अन्य सुविधाएं एलईडी लाइट डीप स्तम्भ सीसी टीवी विद्युतीकरण कार्य इंटरनल और एक्सटर्नल प्लम्बिंग आश्रम और कमरे निर्माण चेंजिंग रूम बाउंड्रीवाल, सौंदर्यीकरण समेत विकास के कई कार्य कराये जाएंगे
गुलाब कमरो के कार्यकाल में भरतपुर सोनहत की बदल रही तस्वीर
विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से भरतपुर सोनहत विधानसभा को 700 करोड़ के लगभग राशि की विकास कार्यो की सौगात मिल चुकी है पर्यटन और धार्मिक स्थानों की बात करें सिद्ध बाबा जटा शंकर शिव गुफा गंगी रानी महामाया सोनहत के अलावा शिवधरा की तस्वीर पहले से बदल चुकी है इसके अलावा वर्तमान में सोनहत विकासखण्ड के ग्रामीण और पहुच विहीन क्षेत्र आनंदपुर गोयनी धनपुर नतवाही मार्ग में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से सड़क पुलिया और घाट कटिंग के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है जिससे पूरे विधानसभा सभा की तस्वीर में बदलाव आ रहा है।
विधायक ने जताया आभार
विधायक कमरो ने क्षेत्रवासियों की ओर से छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं पीडब्ल्यूडी व प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त कर साधुवाद ज्ञापित किया है।