मेडिकल कॉलेज के नेत्र वार्ड में बढ़ेंगे और दस बेड,कुल संख्या होगी 30
अम्बिकापुर 30 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। राज्य में कोरोना की स्थिति लगभग कम है या नगन्य है। इस स्थिति का जायजा के लिए डॉ. सुभाष मिश्रा संचालक सह राज्य कार्यक्रम अधिकारी महामारी नियंत्रण एवं अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम संचालनाय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा अंबिकापुर, सूरजपुर, बिलासपुर का जायजा लिया गया। 28 अक्टूबर को डॉ. सुभाष मिश्रा संचालक सह राज्य कार्यक्रम अधिकारी अंबिकापुर दौरे पर थे। इस दौरान दौरान राष्ट्रीय अंधत्व एवं अन्य दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में मुख्य रूप से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के डीन डॉ. आर मुर्ति, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह एवं नोडल अधिकारी अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. रजत टोप्पो शामिल रहे। अधिष्ठाता कार्यलय में की गई। समीक्षा के दौरान नेत्र विभाग मेडिकल कॉलेज के नेत्र वार्ड में 10 बेड और बढ़ाने की बात कही गई है। फिलहाल 20 बेड का नेत्र वार्ड है। जबकि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए दस बेड और बढ़ाने का निणर्य लिया गया है। साथ ही राज्य शासन स्वास्थ्य मंत्री के मंशानुरूप राज्य को मोतियाबिंद दृष्टि मुक्त योजना के तहत सर्व प्रथम विकासखंड लखनपुर को पहले स्तर पर मोतियाबिन्द दृष्टिहीनता मुक्त की योजना में कार्यक्रम में शामिल किया गया है। वहीं नेत्र विभाग में ऑपरेशन संसाधन में कमी को सुधार करने का निर्देश संयुक्त संचालक मेडिकल कॉलेज को दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एवं सिविल सर्जन को मौसमी बीमारी के नियंत्रण एवं रोकथाम के समुचित व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही गई है।