अम्बिकापुर 30 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में चल रहे संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा की टीम ने रॉयल स्पोर्टिंग क्लब जरही को 7-0 से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं पहले ही अदानी फुटबॉल एकादमी सीनियर की टीम फाइनल में जगह बना चुकी है। इन दोनों टीमों के बीच रविवार को फाइन मैच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के अंतिम समीफाइनल में न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा की टीम दबाव बनाए रखा। इस दबाव का फायदा भी चरचा टीम केा मिली और एक के बाद एक लगातार तीन गोल कर प्रथम हाफ में ही लीड बना ली। वहीं जरही की टीम को लीड कम करने का कोई मौका नहीं मिला। इसी बीच चरचा के खिलाड़ी दिलीप ने एक के बाद एक दो गोल कर 5-0 से अपनी टीम को बढ़त ला दिया। दूसरे मध्यांतर में जरही की टीक ने कुछ आक्रमक दिखा पर सफलता नहीं मिल सका। इसी बीच चरचा के खिलाड़ी धनश्याम ने लगातार दो गोल कर और इस मैच का हैट्रिक गोल करते हुए अपने टीम को 7-0 से मैच जीता दी। मैच के मुख्य अतिथि युवा व्यावसायी अमित अग्रवाल, जिला फुटबॉल संघ के संरक्षक रविन्द्र तिवारी, संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज, उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी थे। जबकि मैच के निर्णायक की भूमिका में विलशन, दिनेश, ललीत, रविन्द्र एवं चंचला थे। फाइनल मैच रविवार की दोपहर दो बजे से अदानी फुटबॉल एकादमी सीनियर व न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा के बीच खेला जाएगा।
