रायपुर @ छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमितों की संख्या

Share


जानकारों ने कहा सचेत रहने की जरूरत


रायपुर 29 अक्टूबर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ में एकबार फिर कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ता दिख रहा है। गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामलों का पता चला है। सप्ताह भर पहले प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 214 थी। अब यह संख्या बढ़कर 285 हो गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना के 23 हजार 331 नमूनों की जांच हुई। इसमें 31 मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 9 लोगों को कोरोना के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। इनको शामिल कर प्रदेश में अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 10 लाख 5 हजार 957 हो गई है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना से किसी की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है।पिछले एक सप्ताह के ट्रेंड पर गौर करें तो बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या साफ देखी जा सकती है। 22 अक्टूबर को प्रदेश में 22 नए केस आए थे। उस दिन सक्रिय मरीजों की संख्या 214 थी। 23 अक्टूबर को नए मरीज 28 थे और एक्टिव मरीजों की संख्या 230 हो चुकी थी। 24 अक्टूबर को नए मरीजों की संख्या केवल 20 रही। उस दिन एक्टिव मरीजों की संख्या भी 219 हो चुकी थी। 25 अक्टूबर को नए मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हुई तो एक्टिव मरीजों की संख्या 234 हो गई। 26 अक्टूबर को 26 नए मरीज मिले और सक्रिय मरीजों की संख्या 239 हो चुकी थी। 27 अक्टूबर को 28 नए मरीज मिले। केवल 12 लोग डिस्चार्ज हुए। ऐसे में एक्टिव मरीज बढ़कर 249 हो गए। 28 अक्टूबर को 31 नए मरीज मिले, केवल 9 ठीक हुए। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 285 तक पहुंच गए। डॉक्टरों का कहना है, त्योहारों की भीड़ को देखते हुए यह आंकड़े चिंता बढ़ा सकते हैं। हमें अधिक सावधान रहने की जरूरत है।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply