रायपुर @ बांस से बनी साइकिल, जल्द ही होगी लॉन्च

Share


रायपुर,29 अक्टूबर 2021 (ए)। साइंस कालेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में इस साल बांस से बनी साइकिल लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है। वह दर्शकों का मन लुभा रही है। मंच के ठीक सामने प्रदर्शित की गई साइकिल की सेल्फी और फोटो लेने के लिए होड़ मची हुई है। उल्लेखनीय है कि महोत्सव में बस्तर की विभिन्न कलाओं के विहंगम संयोग का एक अनूठा प्रयास किया है। बताया जाता है कि साइकिल बनाने के लिए पहले बांस का बीओवन प्रोटोटाइप तैयार किया गया है। इसमें बस्तर के प्रसिद्ध चार अलग-अलग हस्तशिल्प कला के समागम का प्रमाण मिलता है। इस साइकिल के निर्माण में ढोकरा कला, लोह शिल्प, शीशल और बांस शिल्प का प्रयोग किया गया है. जल्द ही इसे बस्तर जिला प्रशासन की तरफ से आधिकारिक तौर पर लॉन्च भी किया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply