रामचरित ने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों समेत लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 29 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। लोक निर्माण विभाग द्वारा चिरमिरी में निर्माणाधीन तहसील भवन व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को फायर व ब्लास्टिंग जोन के स्थान पर अन्य उचित स्थान पर बनाने की सलाह व विषय से संबंधित जानकारी देने की मांग तथा उक्त दोनो भवनों का नियमो के विरुद्ध जा कर स्थल चयन करने वाले विभागीय व अन्य विभागों के अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्त्ता रामचरित द्विवेदी ने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों समेत लोक निर्माण मंत्री व कलेक्टर कोरिया को प्रेषित की है।
इस संबंध में पत्र में उल्लेखित किया गया है कि लोक निर्माण विभाग मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत चिरमिरी में लगभग एक करोड़ 60 लाख की लागत से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व 72 लाख की लागत से तहसील भवन बनाया जा रहा है। इस संबंध में आवेदक द्वारा उक्त दोनों स्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त दोनों भवन के निर्माण के समय अनिवार्य रूप से ली जाने वाली भौगोलिक जानकारी तथा अन्य विषयों की तरफ पूरी तरह ध्यान ना दे कर किसी तरह उक्त निर्माण को पूरा करा कर शासन के पैसों की बर्बादी करना चाह रहे हैं जो कि एक तरीके से दंडनीय अपराध की श्रेणी में माना जाएगा। वास्तव में उक्त दोनों भवन चिरमिरी में ही बड़े भू-भाग पर आग प्रभावित ब्लास्टिग जोन से बाहर जनहित मे बनाया जाना चाहिये था। लेकिन उक्त दोनों भवन का निर्माण जिस क्षेत्र पर हो रहा है वह एसईसीएल के द्वारा संचालित चिरमिरी ओपन कास्ट के बिल्कुल करीब लगभग 500 मीटर के दायरे में आता है जो एसईसीएल द्वारा पूर्व में दी गई जानकारी के अनुसार माइनिंग जोन ब्लास्टिंग जोन फायर जोन के साथ-साथ उसके भविष्य में प्रस्तावित कार्य योजना स्थल में भी है।
ज्ञात हो कि जिस स्थान पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है उससे बिल्कुल करीब लगभग 100 मीटर के अंदर ही अग्रवाल मेडिकल स्टोर के नीचे चली अवैध कोयला खदान में लगभग 4 साल पहले लगी आग आज भी धधक धधक कर क्रमश: अंदर की ओर बढ़ रही है. जिसे बुझाने के नाम पर एसईसीएल द्वारा जहां खानापूर्ति की गई थी। वहीं आग के प्रभाव क्षेत्र को देखकर आसपास के मकानों को सुरक्षा कारणों से सूचना भी देने की बात बताई जा रही है। आग विशेषज्ञों, माइंस विशेषज्ञों के अनुसार अग्रवाल मेडिकल के नीचे अवैध संचालित खदान में लगी आग कभी भी निर्माणाधीन भवन को अपनी गिरफ्त में ले सकती है या उस आग के चलते यह भवन जोखिम वाले क्षेत्र में कभी भी आ सकता है। जिसकी अनदेखी विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्माण संबंधी प्रस्ताव बनाते समय किए जाना अपने आप स्पष्ट हो जाता है। वह सरासर इसे शासन के पैसों की बर्बादी कहना ही उचित होगा। इसलिए आग व ब्लास्टिग प्रभावित क्षेत्र से बाहर चिरमिरी के अंदर ही इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को दो से तीन एकड़ में बनाना जनहित में सर्वथा उचित कदम माना जाएगा।
इसी प्रकार बड़ी बाजार चिरमिरी में वर्तमान जिस स्थल पर 72 लाख की लागत से तहसील भवन बनाया जा रहा है। उसके लगभग 50 मीटर दूर 4 वर्षों पहले प्रस्तावित ढाई करोड़ के न्यायालय भवन निर्माण कार्य के पूर्व एसईसीएल द्वारा उक्त स्थल को चिरमिरी ओपन कास्ट के लिए भविष्य में प्रस्तावित तथा माइनिंग जोन के साथ-साथ फायर व ब्लास्टिग जोन की जानकारी देने से स्वत: ही विभाग द्वारा उक्त काम को निरस्त कर दिया गया था। अब आश्चर्य है कि शासन के व विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त मामले को अनदेखा करते हुए पूर्व स्थल के करीब ही एक आदिवासी छात्रावास को नियमों के विरुद्ध जाकर तोड़कर तहसील भवन बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है जो कि प्रथम दृष्टया ही नियमों के विरुद्ध जाकर गैर कानूनी कार्य करने की श्रेणी मे आ जाता है। क्योंकि इसके बिलकुल करीब जहां ओपन कास्ट संचालित हो रही है वहीं विस्तार में के दौरान यह ओपन कास्ट क्षेत्र में तहसील भवन आ जाएगा। साथ ही यहां प्रतिदिन होने वाली ब्लास्टिंग के साथ-साथ सिम में लगी आग से यह भवन कतई सुरक्षित नहीं कहा जाएगा। इसके लिए विशेष जांच दल बनाकर उक्त स्थल का चयन कर निर्माण की स्वीकृति देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई किया जाना चाहिए साथ ही फायर व ब्लास्टिग जोन से बाहर जाकर लगभग 2 एकड़ के व्यापक क्षेत्रफल में सुविधाजनक तहसील भवन जनहित मे बनाया जाना चाहिए।
श्री द्विवेदी ने इस संबंध में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री से अनुरोध करते हुये कहा है कि बिना एसईसीएल के एनओसी प्राप्त किये बिना बनाये जा रहे उक्त सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भवन व तहसील भवन के कार्य को तत्काल रोक कर एक विशेष जांच टीम बनाकर इस में लापरवाही बरतने वाले तथा स्थल चयन करने वाले अधिकारियों को दंडित करने का कार्य करें व चिरमिरी क्षेत्र के अंदर ही व्यापक सुविधाजनक क्षेत्रफल में नए सिरे से भवन निर्माण संबंधी कार्य करने का प्रयास करें।