अम्बिकापुर 29 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में चल रहे संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को अदानी फुटबॉल एकादमी सीनियर की टीम ने 6-0 गोल से करमपुर को हराकर फाइनल में जगह बना लिया है। प्रथम सेमी फाइनल अदानी सीनियर व करमपुर के बीच खेला गया। मैच के शुरूआत से ही अदानी सीनियर की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम हाफ में 3-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में भी अदानी की टीम ने बेहतर ताल मेल के साथ खेलते हुए बाल साय ने अपनी टीम की ओर चौथा गोल किया। थोड़ी देर बाद ही सुरजन ने भी एक गोल कर 5-0 से बढ़त बना ली। वहीं करमपुर की टीम ने गोल करने का काफी प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो सका। इसी बीच अदानी की ओर से एक और गोल कर करमपुर को 6-0 गोल से हराकर फाइनल में जगह बना ली। मैच के मुख्य अतिथि प्रबोध मिंज, रणविजय सिंह तोमर, अंबिकेश केशरी, रविन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सिंह राणा, विवेक सिंह, मृत्युंजय त्रिपाठी, छोटू थामस, प्रकाश शर्मा शामिल रहे। जबकि मैच के निर्णायक की भूमिका में ललित किशोर, रविन्द्र, श्याम विल्सन कुजूर, रूपेश तथा चंचला थीं। शनिवार को दूसरा सेमी फाइनल न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा व रॉयल स्पोर्टिंग क्लब जरही के मध्य खेला जाएगा। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
