अम्बिकापुर @सर्पदंश से 1 वर्षीय मासूम की मौत

Share

अम्बिकापुर 29 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अपने बड़े भाई के साथ खेल रही 1 वर्षीय मासूम बच्ची को सांप ने डंस लिया। भाई सांप डंसे जाने की जानकारी पिता को दी। मासूम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रिंसी साहू पिता राकेश साहू उम्र 1 वर्ष ग्राम पोड़ी रामानुजनगर की रहने वाली थी। गुरुवार को प्रिंसी अपने भाई प्रिंस व पड़ोस की लड़की के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान पिता पानी लेने बाहर गया था। तभी सांप ने प्रिंसी को डंस लिया। सांप डंसे जाने की जाकारी मासूम बच्ची के भाई प्रिंस ने पिता को दी। सूचना पर परिजन बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply