रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 28 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के नागपुर रेल्वे हाल्ट स्टेशन पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के नेतृत्व में चिरिमिरी कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रेल रोको आंदोलन किया गया जो पूर्णतः असफल रहा क्योंकि मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने नागपुर क्षेत्र सहित यहाँ की जनता की उपेक्षा की और लगातार उपेक्षा कर भी रहें हैं जिसके कारण ही नागपुर के लोगों ने रेल रोको आंदोलन का समर्थन नहीं किया जिसकी वजह से ही यह रेल रोको आंदोलन असफल हुआ इस आशय का बयान जारी करते हुए भाजयुमो जिला कोरिया के उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा कि यह उपेक्षा का ही परिणाम है क्षेत्र और नागपुर की जनता का जो विधायक जी नागपुर क्षेत्र से एक भी समर्थन नहीं जुटा सके।
मनोज शुक्ला ने कहा कि नागपुर क्षेत्र मनेंद्रगढ़ विधानसभा में नहीं आता इसलिए विधायक मनेंद्रगढ़ द्वारा भी क्षेत्र की जनता या लोगों को आंदोलन की सूचना देना उन्होंने उचित नहीं समझा जिसका ही परिणाम रहा कि क्षेत्र की जनता ने भी खुद को किनारे रखते हुए आंदोलन में हिस्सा लेने से परहेज रखा।
इस उपेक्षा का परिणाम विधायक जी के आंदोलन में भी दिखा जहां स्थानीय समर्थन के आभाव में वह आंदोलन अपना सफल नहीं कर सके और आंदोलन 12 बजे घोषित आंदोलन स्थानीय लोगों की जानकारी में नहीं होने की वजह से समय से नहीं लोगों की उपस्थिति रेल्वे हाल्ट स्टेशन के समीप हो सकी न ही रेल ही रोक सके विधायक सहित आंदोलनकारी। वहीं मनोज शुक्ला ने कहा कि मनेंद्रगढ़ विधायक की नीति जिसके तहत उन्होंने केवल चिरिमिरी क्षेत्र का भला सोचा नागपुर क्षेत्र से परहेज रखा और यह अच्छी बात भी है कि चिरिमिरी क्षेत्र की आवाज वह उठाते रहें वहां के लोगों व निवासियों के लिए संघर्ष करते रहें लेकिन नागपुर क्षेत्र के प्रति उनकी उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण क्षेत्रवासियों को निराशा हांथ लगी।
चिरिमिरी मनेंद्रगढ़ का हृदय रहा नागपुर आज विधायक जी की ऐसी उपेक्षा से मायूस हुआ जिसमें उन्होंने नागपुर के स्थानीय कांग्रेस नेताओं को भी आंदोलन में भाग लेने सूचना नहीं दी,जो दुर्भाग्यजनक है क्योंकि जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र भले ही एक विशेष क्षेत्र होता है निश्चित होता है परंतु निर्वाचित जनप्रतिधि का क्षेत्र समस्त क्षेत्र जो पहुंच तक हो सभी होता है जिसका विधायक जी के कार्य व्यवहार में परहेज देखा गया। वहीं जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो मनोज शुक्ला ने यह भी कहा कि मनेंद्रगढ़ विधायक विधानसभा के सदस्य हैं वहीं नागपुर चिरिमिरी रेल लाइन परियोजना जिसकी 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार स्वीकृत कर चुकी है और 40 प्रतिशत राज्य सरकार को व्यय कर कार्य को पूर्णता प्रदान करना है और वह केवल राज्य सरकार की राशि स्वीकृति के आभाव में रुकी हुई परियोजना बनकर रह गई है और विधानसभा सदस्य के नाते विधायक जी का यदि क्षेत्र विकास को लेकर जरा भी सार्थक साबित होने वाला प्रयास होता यह कार्य स्वीकृत होकर आरंभ हो चुका होता जिसमें विधायक जी का जरा भी ध्यान नहीं है चिंता नहीं है। यह स्वीकृति जो राज्य सरकार को करनी है और जिससे नागपुर चिरिमिरी मुख्य रेल मार्ग अम्बिकापुर अनूपपुर से जुड़ सकेगा के संबंध में विधायक जी की निष्कि्रयता क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य साबित हो रहा है। इसी परियोजना जिसमे राज्य सरकार की किरकिरी हो रही है और जिसके आरंभ नहीं होने से क्षेत्र को भी लाभ नहीं मिल पा रहा है से ध्यान भटकाने विधायक जी का यह प्रायोजित प्रोपोगेंडा था जो फ़्लॉफ शो साबित हो गया। मनोज शुक्ला ने विधायक मनेंद्रगढ़ द्वारा नागपुर क्षेत्र की उपेक्षा सहित नागपुर के विकास के लिए प्रयास नहीं किये जाने को लेकर निंदा करते हुये यह भी कहा कि आगामी जनहित कार्यो में नागपुर की जनता का भी उन्हें आह्वान करना चाहिए अकेले श्रेय की चाहत में इस तरह के असफल आंदोलन कर अपना चेहरा चमकाना बन्द करें।