रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 28 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। आजादी के बाद पहली बार सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों के हाथों भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बैगा, पंडो, चेरवा एवं अन्य अ.ज.जा., अ.जा. तथा अ.पि.व. हितग्रहियों को जिसमे अब तक भरतपुर विकासखंड में 6459, मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में 4080, सोनहत विकासखंड में 2541 सहित कुल 13,080 निःशुल्क स्थायी सामाजिक प्रास्थिति (जाति) प्रमाण पत्र वितरण हुआ है। स्थाई जाति प्रमाण पत्र बन जाने से व्यक्तिगत, छात्रवृति, रोजगार व स्वरोजगार में लाभ मिलेगा! विधायक गुलाब कमरों ने बताया कि अपने स्थाई जाति प्रमाण पत्र को लेकर ग्रामीणों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था कई महीनों तक तहसील कार्यालय का चक्कर लगाते थे इसके बाद भी उन्हें अपना जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा था जिसको गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने में सरलीकरण किया और गांव गांव में शिविर लगाकर ग्रामीण हितग्राहियों को उनका जाति प्रमाण पत्र बना कर दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरलीकरण करने की महत्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण हितग्राहियों को बहुत बड़ी राहत मिली है अब ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही अपने दस्तावेजों को जमा करने के पश्चात जाति प्रमाण पत्र शिविरों के माध्यम से प्राप्त हो जा रहा है। ग्रामीण स्तर में शिविर लगाकर शासन की मंशा के अनुसार स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों से ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र बनाकर मुहैया कराया जा रहा है। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को बहुत बड़ी राहत मिली है उन्हें अब तहसील कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है स्थानीय स्तर पर ही उन्हें स्थाई जाति प्रमाण पत्र मिल जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को बहुत बड़ी राहत मिली है और उन में हर्ष का माहौल है। विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर सहित सर्वहारा वर्ग के लिए काम कर रही है।