बैकु΄ठपुर@किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहींःभईयालाल राजवाड़े

Share

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 28 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश में किसानों की समस्याओं उनकी सहूलियतों को लेकर बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है, सरकार केवल झूठी वाहवाही लेने में मशगूल है और उसे अन्नदाताओं की परेशानियों समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है यह साफ नजर आ रहा है, वहीं पूर्व केबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने यह भी कहा कि यदि 1 नवम्बर से धान खरीदी नहीं होती है तो भारतीय जनता पार्टी कोरिया वृहद आंदोलन करेगी और धान खरीदी करने का सरकार पर दबाव बनाएगी।
गुजराती भवन मनेंद्रगढ़ पहुंचे पूर्व केबीनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों के खेतों में मुख्य फसल धान पककर तैयार है,लेकिन इस वर्ष शासन द्वारा धान खरीदी को लेकर किसी तरह की कोई घोषणा अभी तक नहीं कि गई है,वहीं सरकार द्वारा धान खरीदी की घोषणा नहीं किये जाने की वजह से किसानों के मन मे चिंता व बेचैनी बढ़ती जा रही है,भइयालाल राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महामाया व सरना दो किस्मों के धान की खेती ज्यादा की जाती है जिसमे महामाया 115 दिन से 125 दिनों में वहीं सरना 130 दिनो से 145 दिनों में तैयार होने वाली धान की फसल होती है, प्रदेश में 15 जून से 30 जून तक बुवाई का कार्य भी किसान पूर्ण कर लेते हैं। महामाया धान नवम्बर के पहले सफ्ताह में कटाई कर लिया जाता है वहीं सरना धान की भी कटाई शुरू हो जाती है, भइयालाल राजवाड़े ने कहा किसानों को धान की कटाई व मिसाई सहित उसको संरक्षित करने के लिए भी पैसों की जरूरत पड़ती है, जबकि नवंबर माह में ही दीपावली का त्योहार भी आ जाता है जिसमे भी पैसों की जरूरत हर किसी को होती है।
किसानों का मुख्य आय आधार चूंकि उसकी फसल होती है और वह फसल बेचकर ही अपने लिए सुविधा साधन जुटाता है ऐसे में किसानों के अनाज की खरीदी का समय जो पूर्व से 1 नवंबर तय है उसमें फेरबदल कर उसमें विलम्ब करना गलत है,वहीं उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शासनकाल में धान खरीदी मामले में हो हल्ला करने वाली वर्तमान कांग्रेस पार्टी की सरकार और उसके जनप्रतिधि क्यों मौन हैं अभी तक यह समझ से परे है और इससे जाहिर है उनको किसानों की चिंता नहीं है। गुजराती भवन मनेंद्रगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री ने यह भी आरोप छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर लगाया कि सरकार विलंब करके सरकार किसानों के खरीदी आधारित रकबे को कम करने का षडयंत्र रचने का प्रयास कर रही है अफसरों कर्मचारियों पर दबाव डाला जा रहा है कि रकबा कम करते हुए दिखाया जाय क्योंकि सरकार बम्पर पैदावार के कारण धान का एक एक दाना खरीदने के अपने वादे से पलटना चाहती है। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र जिसमे प्रति एकड़ 15 मि्ंटल धान खरीदने का वादा था उससे भी वह मुकरने का प्रयास कर रही है, जबकि किसानों के एक एक दाने खरीदने का वादा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के बयान का भी सरकार ध्यान नहीं रख रही है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार क्यों धान खरीदी से डर रही है यह पता नहीं चल पा रहा है जबकि केंद्र की भाजपा सरकार पूरा धान खरीदने को राज्य सरकार से तैयार है। केंद्र की योजना का भी इस तरह सरकार किसानों को फायदा नहीं उठाने देना चाहती।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply