नई दिल्ली ,28 अक्टूबर २०२१ ( ए )। जारी हुई आईएमडी के बुलेटिन के मुताबिक, ‘दक्षिणपूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. अगले 3 दिनों के दौरान इसके पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.’
आईएमडी ने तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी भविष्यवाणी की है.
31 अक्टूबर तक दक्षिणी राज्यों में होगी बारिश
मौमस विभाग ने कहा कि 28 अक्टूबर को तमिलनाडु के रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, थूथुकुडी, मयिलादुथुराई और नागपट्टिनम जिलों और कराईकल, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं 29 अक्टूबर को तटीय और दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल जिलों में छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. केरल और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी के बुधवार के बुलेटिन में बताया गया है कि दक्षिणी राज्यों में तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर 31 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी संभव है.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …