नई दिल्ली @ देश में फि र से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े

Share


24 घंटे में 733 लोगों की ली जान, 622 केरल में मरे,
देश में 16,156 नए मामले, 1,672 सक्रीय मामलों में कमी


नई दिल्ली ,28 अक्टूबर २०२१ ( ए )। देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 733 लोगों की मौत में 622 अकेले केरल में हुई हैं। वहीं इस दौरान कोरोना के 16,156 नए मामले सामने आए, तो उपचाराधीन 1,672सक्रीय मामलों में भी कमी आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार त्योहारों के मौसम में कोरोना का बढ़ता खतरा देख विशेषज्ञ भी चेतावनी दे चुके हैं। विशेषज्ञों ने त्योहार के मौसम को देखते हुए चेतावनी दी है कि अगर कोरोना गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,156 नए मामले सामने आए हैं और कुल 733 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा 622 मौतें केरल में हुई है। केरल में 622 मौतों में से 93 पिछले कुछ दिनों में दर्ज की गई हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई। जबकि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 12,90,900 कोरोना टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 60, 44,98,405 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं कोरोना से लोगों को सुरक्षा देने के लिए देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना में वायरस से होने वाली मौतों के कारण देशभर में कोरोना डेथ का ग्राफ बढ़ गया है। केरल में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देशभर में बीते कई दिनों से मामलों में गिरावट देखने के बाद अब केसों में आया यह मामला उछाल चिंता का विषय हो सकता है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply