अम्बिकापुर 28 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार ने ई- श्रमिक कार्ड सभी व्यवसायीक प्रतिष्ठानों या अन्य स्थानों में काम करने वाले जिनकी आय 15 हजार रूपये से कम है उनका बनया जा रहा है। ई- श्रमिक कार्ड धारी कामगारों / श्रमिकों की महामारी से मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजन को तत्काल 2 लाख रूपये की सहायता राशि मिलेगी तथा अपंग/दिव्यांग हो जाने पर 1 लाख रूपये की सहायता राशि केंद्र सरकार के द्वारा दिया जायेगा। आज से समस्त व्यवसायीक प्रतिष्ठाने में कार्यरत समस्त कामगारों / श्रमिकों का ई- श्रमिक कार्ड कैट सरगुजा एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में श्रम विभाग के कर्मचारियों के द्वारा व्यवसायीक क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर कार्ड बनाया जा रहा है ! कार्ड बनाने हेतु कर्मचारियों का बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर को पोर्टल में अपलोड कर बनाया जा रहा है । कार्ड 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक के श्रमिकों /कामगारों का बनना है। कैट सरगुजा के सदस्य इस मुहिम में श्रम विभाग के कर्मचारियों के साथ रहेंगे और कार्ड बनवाने में परेशानी न हो इसे सुनिश्चित करेंगे। इस कार्ड को बनवाने के लिए समस्त व्यापारीयों के द्वारा उत्साह के साथ अपने कर्मचारियों को शिविर में भेज रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत आज कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, चेंबर आफ कामर्स के जिला अध्यक्ष अजीत अग्रवाल एवं श्रम अधीकारी जी डी प्रसाद एवं के के प्रजापति ने उद्घाटन कर शुरूआत किए हैं।
