????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर @ 5 सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे,9 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन का हुआ खुलासा

Share

शहर के हैं सभी आरोपी,आयुष सिन्हा है मुख्य सरगना,बैंक खाता किया गया सील

अम्बिकापुर 28 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस ने शहर से करोड़ों का सट्टा पकड़ा है इसके साथ ही पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी लंबे समय से सट्टे के कारोबार में लिप्त थे। एएसपी विवेक शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों के बैंक खातों को खंगाला जा रहा है अप्रैल से लेकर अभी तक के खातों में ही 9 करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन पुलिस को मिल चुका है। बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी शहर के नामचीन व्यापारी हैं। जो कि व्यापार के आड़ में अवैध सट्टा खेलाने का काम करते थे।
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि 28 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली की टाईम आउट कृष्णानगर कालोनी के पास दीप सिन्हा उर्फ आयुष सिन्हा अपने साथ मुजाहिद के साथ वर्ल्ड कप टी-20 क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी दीप सिन्हा उर्फ आयुष सिन्हा पिता त्रिभुवन प्रसाद सिन्हा उम्र 28 वर्ष निवासी सत्तीपारा से एक जीप, नगद 5 हजार तथा एप्पल का मोबाइल तथा मुजाहिद अली पिता रूस्तम अली उम्र 22 वर्ष निवासी नावागढ़ अंबिकापुर के कब्जे से एक मोबाइल 2000 नगद तथा डायरी का पन्ना जिस पर सट्टा पट्टी का हिसाब लिखा बरामद किया गया ाहै। इन दोनों आरोपी के मोबाइल को चेक करने पर व्हाटसप चेक करने पर करोड़ों रुपए का सट्टा का लेन देन चैट मिला है। इन दोनों आरोपियों के निशानदेही पर हरीश मानवानी पिता स्व. किशन चंद मानवानी उम्र 33 वर्ष शहर के ब्रह्मरोड निवासी के पास से एक कार, दो नग मोबाइल, 2 हजार रुपए नगद व सट्टा पट्टी खेलाने का हिसाब जब्त किया गया है। वहीं संदीप बरनवाल पिता सुभार्ष चंद बरनवाल उम्र 35 वर्ष शहर के घुटरापारा निवासी के कब्जे से दो नग मोबाइल, 3 हजार नगद व सट्टा पट्टा खेलाने का दस्तावेज, संदीप अग्रवाल पिता स्व. पवन अ्रवाल उम्र 32 वर्ष विलासपुरा चौक के कब्जे से एप्पल कंपनी की मोबाल, 3 हजार रुपए नगद व सट्टा खेलाने का दस्तावेज जब्त किया गया है। पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो ये सट्टा खेलाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में सीएसपी पुष्कर शर्मा, निरीक्षक अलरिक लकड़ा, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उनि अनिता आयाम, संदीप कौशिक, ओमप्रकाश यादव, सउनि. रविन्द्र सिंह, आरक्षक अमृत सिंह, अतुल सिंह, समीनुल फिरदौसी, रिषभ सिंह, प्रवीन्द्र सिंह, अंशुल शर्मा, सुयश पैकरा, भोजराज पासवान, संजय कुजूर, अनिल सिंह, एवं बिरेन्द्र पैकरा शामिल रहे।

9 करोड़ से ज्यादा का लेन- देन

एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा खेलाने का तार काफी लंबा है। पुलिस ने इनके पास से 9 करोड़ से ज्यादा का ऑनलाइन लेन-देन का दस्तावेज भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खाते की भी जांच कर रही है। सभी के बैंक खाते को सील करा दिया गया है।इस गिरोह का सरगना आयुष दीप सिन्हा है। जो सत्तीपारा का निवासी है। सभी आरोपी इसे ही पैसा देते थे और यह उन पैसों को बाहर ट्रांसफर करता था। वहीं आरोपी मुजाहिद अली के एक खाते को भी सीज किया गया है। खाते में 3 लाख होने की जानकारी मिली है।
एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि इन आरोपियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा अपै्रल महीने से अब तक खेलाया जा रहा था। ऑनलाइन सट्टा के बुरी लत में फंसे हुए हैं। इस कार्रवाई से सट्टा पट्टा पर कुछ अंकुश लग सकता है। इसके बाहरी नेटवर्क की भी तलाश की जा रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply