कोरिया जिले के खड़गवां विकासखण्ड के पोड़ीबचरा क्षेत्र के ग्राम जिल्दा का मामला
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 27 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के खड़गवां विकासखण्ड के पोड़ीबचरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिल्दा से शासकीय राशन दुकान में राशन की कालाबाजारी की शिकायत ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव ग्राम पंचायत जिल्दा से की गई है वहीं ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि माह अक्टूबर के राशन दुकान संचालक द्वारा वितरण नहीं किया गया है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद अभी तक दुकान संचालक पर कार्यवाही नही होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत जिल्दा में अक्टूबर माह का राशन लेने शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान पहुंचे ग्रामीणों को जब दुकानदार ने राशन यह कहकर देने से मना किया कि इस माह का राशन उठाव नहीं हो पाने की वजह से अभी वितरण नहीं किया जा रहा है वहीं जब ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत सरपंच व सचिव से की और उनके द्वारा पीडीएस गोदाम में संपर्क किया गया तो पता चला कि ग्राम पंचायत जिल्दा को माह अक्टूबर का खाद्यान्न खड़गवां पीडीएस गोदाम से आबंटन करते हुए वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 2356 द्वारा 251 मि्ंटल चावल, 5.280 मि्ंटल शक्कर, 10.560 मि्ंटल चना परिवहन कर जिल्दा उचित मूल्य दुकान तक पहुंच कागजों में बता रहा है, पर उक्त खाद्यान्न अभी तक जिल्दा ग्राम के उचित मूल्य दुकान तक नहीं पहुंचा। वहीं जब राशन उठाने हितग्राही दुकान तक पहुंचे तो उन्हें राशन का उठाव नहीं होने की जानकारी दुकान संचालक द्वारा दी गई। दुकान संचालक ने यह भी ग्रामीणों से कहा कि राशन 10 अक्टूबर तक आएगा। मामले की शिकायत पर सरपंच व सचिव ने जब फूड इंस्पेक्टर से इस विषय मे जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया गया कि राशन सितंबर माह में ही भेज दिया गया था, वहीं जिसकी पावती भी दुकान संचालक द्वारा गोदाम प्रभारी को दी जा चुकी है।
वहीं जब राशन की कालाबाजारी की शंका हुई तो इसकी शिकायत दुकानदार के खिलाफ संबंधित विभाग सहित पुलिस चौकी पोड़ी में भी दर्ज कराई गई। मामले की जांच में खाद्य अधिकारी का जिल्दा ग्राम दौरा भी हुआ और उनकी उपस्थिति में दो दिवस के भीतर राशन वितरण की जिम्मेदारी दुकानदार व सरपंच ने ली भी। वहीं आज तक माह अक्टूबर के राशन नहीं मिल पाने की वजह से अब ग्रामीण आक्रोशित हैं और कार्यवाही की मांग कर रहें हैं, ग्रामीणों के आक्रोश के बीच यह भी बताया जा रहा है कि राशन वितरण की मुनादी भी कराई गई वहीं तय दिन भी बताकर ग्रामीणों को दुकान बुलाया गया लेकिन भूखे प्यासे दिनभर बैठे रहें ग्रामीणों को राशन नहीं मिला और उन्हें खाली हांथ लौटना पड़ गया।
देवेंद्र साक्या गुणवत्ता निरीक्षक खड़गवां का कहना है कि हमारे यहाँ जुट के बोरो में खाद्यान्न वितरण किया जाता है जिल्दा उचित मूल्य दुकान में प्लास्टिक की बोरी में राशन है यह पाया गया है। हमारे यहां से 18 सितम्बर को राशन भेज दिया गया था,वहीं हमे जानकारी भी मिली है कि दुकानदार ने राशन की कालाबाजारी कर दी है, मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है जांच की जिम्मेदारी खाद्य अधिकारी की है और जांच हो रही है।
गरीबों के हक-हिस्से के राशन पर भी कालाबाजारियों की नजर
यह कोई पहला मामला नहीं है, पहले भी जिले में गरीबों के हक़ हिस्से के राशन की कालाबाजारी की खबरें मिलती रहीं हैं,कई बार पकड़े जाने के बाद भी कालाबाजारी करने वाले बरी हो जा रहें है अपने पकड़ व प्रभाव के कारण वहीं जनता लगातार ऐसे कालाबाजारियों की वजह से अपने ही हक़ हिस्से के राशन से वंचित होती आ रही है।
ग्रामीण हुए आक्रोशित जड़ा दुकान में ताला
वहीं बार बार मुनादी कराकर दुकान बुलाकर राशन वितरण नहीं किये जाने के मामले में ग्रामीणों ने अब दुकान में अपना ताला जड़ दिया है वहीं अब ग्रामीणों का कहना है कि अब जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति में ही राशन वितरण किया जाएगा तभी वह राशन लेंगे।
दुकानदार पर कार्यवाही की है मांग
ग्रामीणों की मांग है कि दुकानदार पर सख्त कार्यवाही की जाए और उसे दुकान संचालन की जिम्मेवारी से हटाया जाए।