अम्बिकापुर@सांसद प्रतिनिधि की बेदम पिटाई, दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज

Share

अम्बिकापुर 27अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घटना सामने आई है जहां दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ है। इस घटना में एक पक्ष के लोगों ने सांसद प्रतिनिधि की बेदम पिटाई की है। वही दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतगर्त केंद्रीय विद्यालय के पास 25 अक्टूबर की रात सांसद प्रतिनिधि की कार को रोककर 4 लोगों द्वारा मारपीट करने और कार से बाहर खींचकर निकाल जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घायल सांसद प्रतिनिधि का आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक उसकी कार और मोबाइल भी छीन कर ले जाने का प्रयास किए थे, परंतु बाद में मारपीट करने वाले लोगों द्वारा कार और मोबाइल वापस कर दिया गया। मारपीट करने वालों की मंशा क्या थी और इस पूरे घटनाक्रम की वजह क्या थी.. यह तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार भगवानपुर खुर्द सांई रेसीडेन्सी निवासी विशाल सिंहदेव ठेकेदारी के काम के साथ-साथ सांसद प्रतिनिधि है। विशाल सिंह देव का आरोप है कि 25 अक्टूबर को अपने दोस्त आनंद सिह के यहां गया था। रात मे जब वह कार से घर लौट रहा था तभी केन्द्रीय विद्यालय के पास पहुंचा था कि उसी समय दो लडके शराब के नशे में उसकी कार को रोकवाय और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। सभी युवक शराब के नशे में थे। विशाल सिंहदेव मौके पर मोबाईल से पुलिस को फोन लगाने का प्रयास किया तभी प्रशांत टोप्पो नाम के युवक ने फोन छीनकर मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना में युवक को गंभीर चोटे आई है।विशाल का यह भी आरोप है कि प्रशान्त उसकी कार और मोबाईल को ले के जा रहा था। हालांकि बाद में उसने मोबाइल और कार को वापस दे दिया। वही इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकातय पर अपराध दर्ज किया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply