अम्बिकापुर 27 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर के डाटा सेंटर में कलेक्टर द्वारा दिपावली पर्व एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तैयारी के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं एसएलआरएम की सफाई दीदीओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सहायक कलेक्टर एवं आयुक्त, नगर पालिक निगम,अम्बिकापुर द्वारा सफाई कार्य में लापरवाही करने वाले वार्ड क्रमांक 17 रैदास वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 18 गुरु घासीदास वार्ड के सुपरवाईजर मनबहाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही आयुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया कि कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति अवकाश पर नहीं रहेगें तथा सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित सफाई सुपरवाईजर जिम्मेदार होंगे। सफाई व्यवस्था में और सुधार करने हेतु नगर के चारों जोन में म्कि रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जो अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक सफाई की शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत का त्वरित निराकरण करेगें। संबंधित वार्ड का कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
वार्डवासी इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
गठित टीम में वार्ड क्रमांक 24, 25, 29, 31, 32, 33, 34, 35, 42, 43, 44, 45 किशन लाल मोबाइल नंबर 8827320062, वार्ड क्रमांक 13, 22, 23, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 46, 47, 48 शाहरूख मोबाइल नंबर 8339569512 वार्ड क्रमांक 6, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27, 28, 30 तहसील राम मोबाइल नंबर 877060507, वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 14 वशी अख्तर मोबाइल नंबर 9669954001 पर शिकायत कर सकते हैं।