ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति ने कहा हम ही हैं समाज के सर्वेसर्वा
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 26 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिला ब्राह्मण समाज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति द्वारा सिमिति ब्राह्मण समाज के लोगों को जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन परशुराम भवन के निर्माण में सहयोग के लिए आमंत्रित कर ब्राह्मण समाज की निर्वाचित जिला इकाई को ही भंग करने का निर्णय जारी कर दिया गया है वहीं लिए गए निर्णय अनुसार प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह बताया गया है कि ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष की समाज के प्रति निष्कि्रयता की वजह से यह निर्णय लिया गया है जबकि अधिकांश समाज के ही लोगों का कहना है कि ब्राह्मण समाज की इकाई पहली बार बेहतर सामाजिक दायित्व निभाती जब नजर आने लगी समाज के ही कुछ लोगों द्वारा इस बेहतर बनी कार्यकारणी को प्रभावित कर निष्कि्रय करने के उद्देश्य से यह षड्यंत्र रचा गया है,वहीं अधिकांश समाज के लोगों का पूरा समर्थन वर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ है और उनके द्वारा जारी समाज हितैसी क्रियाकलापों से वह संतुष्ट हैं।
बता दें कि कोरिया जिले के बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में श्री परशुराम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है वहीं इस निर्माण में समाज के लोगों का भरपूर सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। वहीं आज ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति ने भी निर्माणाधीन मंदिर के समक्ष उपस्थित होकर एक अनिवार्य बैठक आयोजित की जिसमें समाज के ही जिलाध्यक्ष सहित कार्यकारणी सदस्यों को नहीं बुलाया वहीं इस दौरान ब्राह्मण संस्कार समिति ने निर्णय लिया कि मंदिर निर्माण को गति देने किन किन सक्षम लोगों को समाज के ही जिम्मेदारी देनी है वह वहीं प्रदान करते हुए यह भी निर्णय सिमिति लोगों के बीच बिना जिलाध्यक्ष को सूचना दिए ले लिया गया कि अब ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति ही ब्राह्मण समाज जिला कोरिया की ओर से आगामी सामाजिक गतिविधियों का संचालन करेगी वहीं अब कोई भी अधिकार सामाजिक विज्ञप्ति के भी इसी के पास सुरक्षित होगा।
बताया यह भी जा रहा है कि ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जिन्हें अभी कुछ माह पूर्व ही समाज की जिले की जिम्मेदारी मिली है उनकी सक्रियता समाज कर प्रति बेहतर रहती आ रही है वहीं उनके मार्गदर्शन व उनके नेतृत्व में समाज के सामाजिक सदस्य परिवारों को भी समय समय पर जरूरत होने पर सभी ब्राह्मण समाज जिला कोरिया से सहयोग प्राप्त कर सहयोग की परंपरा भी जारी की गई है।
त्रुटि सुधार की भी विज्ञप्ति जारी हुई
पूरे मामले में बताया जा रहा है कि जिला ब्राह्मण समाज की इकाई को भंग करने की सूचना जारी कर ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति ने एकतरफा निर्णय का जैसे ही प्रसार किया ब्राह्मण समाज के ही लोगों ने इस विज्ञप्ति पर आपत्ति दर्ज की जिसके तत्काल बाद त्रुटि सुधार की भी विज्ञप्ति जारी हुई जो चर्चा का विषय रही।