सूरजपुर@मिट्टी के दीये विक्रय करने हेतु स्थान चिन्हांकित करने व टैक्स वसूली न करने संबंधी आदेश जारी

Share

सूरजपुर 26 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं जिले के ग्रामीणों के द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में विक्रय के लिए लाया जाता है। कुम्हार समाज एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा तैयार किये गए मिट्टी के दीये के विक्रय में किसी भी प्रकार की कठिनाई असुविधा न हो इसके लिए कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है। आदेश जारी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद सूरजपुर, सर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत, जिला सूरजपुर को आदेशित किया गया है कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मिट्टी के दीये के विक्रय के लिए आने वाले ग्रामीणों से किसी भी प्रकार की टैक्स की वसूली नहीं करेंगे तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद् सूरजपुर एवं सर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत जिला सूरजपुर, अपने-अपने नगरपालिका व नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के दीयों के विक्रय के लिए स्थान चिन्हांकित करेंगे, ताकि उक्त स्थान पर ग्रामीण जन बैठकर सुविधापूर्ण तरीके से मिट्टी के दीयों का विक्रय कर सकें। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तैयार किये गए मिट्टी के दीयों का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगे, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहने के साथ-साथ ग्रामीणों के आय में वृद्धि हो सके।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply