बैकु΄ठपुर @पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय यादव कोरिया जिले के विभागीय निरीक्षण पर पहुंचे बैकुंठपुर

Share

कोरिया पुलिस के निजात नशा मुक्ति अभियान के कार्यक्रमों में भी हुए शामिल

-रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 26 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय यादव कोरिया जिले के विभागीय निरीक्षण में दिनांक 26 अक्टूबर को कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे, इस दौरान वह कोरिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे निजात नशा मुक्ति अभियान जो कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले को सम्पूर्ण रूप से नशामुक्त करने चलाया जा रहा एक अभिनव अभियान है के भी कार्यक्रमों में कलेक्टर कोरिया व पूलिस अधीक्षक कोरिया के सानिध्य में सम्मिलित हुए।
बता दें कि कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मेडिकल नशे व अवैध नशे के कारोबार सहित इसके जिले से ही समाप्ति को लेकर निजात नशा मुक्ति नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है,इस अभियान के तहत जहाँ ऐसे व्यवसायों में लिप्त कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है वहीं अब इस नशे के गिरफ्त में आ चुके लोगों को भी नशे से निजात दिलाने का क्रम जारी किया जा रहा है,इसी तारतम्य में आज जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, नैको ,खाद्य औषधि प्रसाधन विभाग जिला कोरिया के सहयोग से जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में आज नशा मुक्ति हेतु काउंसलिंग सेंटर,व दवा सेंटर का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित था, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय यादव भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिले के कलेक्टर श्याम धावड़े,पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत सहित मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय भी मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply