अम्बिकापुर/उदयपुर 26 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। 23 से 24 अक्टूबर तक विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत ललाती में एकता परिषद एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम शाखा सरगुजा के तत्वधान में कानूनी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के छायाचित्र में ग्राम पंचायत ललाती के सरपंच आसाराम एवं एकता परिषद संयोजक उत्तर छत्तीसगढ़, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, जनपद पंचायत के अध्यक्ष भोजवंती सिंह ,जनपद पंचायत उदयपुर के उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा ,विजय तायल उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर छत्तीसगढ़ ,रघुवीर दास क्षेत्रीय समन्वयक सरगुजा, निर्मला कुजुर ,बसंती यादव सूरजपुर के द्वारा मालार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में आए प्रशिक्षार्थीयों एवं प्रशिक्षकों के परिचय क्षेत्रवार हुई।
कानूनी प्रशिक्षण में जिला कोरबा के ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा और कोरबा ब्लॉक एवं सरगुजा जिला के उदयपुर ब्लॉक 22 गांव के 15 महिला 15 पुरुष कुल 30 प्रशिक्षार्थीयों ने भाग लिए। तत्पश्चात जय जगत गीत गाए। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर दास जिला सरगुजा समन्वयक ने किए। अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पाण्डेय एवं साकिर अंबिकापुर द्वारा प्रशिक्षार्थीयों को वन अधिकार कानून, अपील प्रक्रिया, सूचना का अधिकार, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी, घरेलू हिंसा, लोक शिक्षा गारंटी कानून, पेशा कानून के बारे में जानकारी दिए। कानूनी प्रशिक्षण में आए अतिथि विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव जी ने संबोधित करते हुए कहे की एकता परिषद के द्वारा आयोजित जो भी कार्यक्रम होता है वह निश्चित रूप से ग्रामीणों से और उनकी जरूरत की जो मांगे समस्याएं हैं मूलभूत से समस्याओं से जुड़ा जुड़ा रहता है उससे हम अवगत होना चाहते हैं और क्या कर सकते हैं। भोजवंती सिंह जनपद पंचायत उदयपुर के अध्यक्ष ने कहीं एकता परिषद के कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखने को मिलती है चाहे वह कानून का विषय हो या अहिंसा के विषय में हो । गांधी जी ने जो रास्ता बनाया है जिसमें हम सब चल रहे हैं। समापन कार्यक्रम में राजीव कुमार सिंह देव ( गुड्डू बाबा) जनपद पंचायत उदयपुर के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह एवं एकता परिषद के जिला अध्यक्ष शीतल बोध सिंह एवं जाहिर खान सलका, सोमार साय जरहाडीह, गौठु राम केशगवां , श्री शिवचरण राम राष्ट्रीय सचिव पांडो समाज, उत्तम दास जजगा का पूर्व उपसरपंच शामिल रहे समापन कार्यक्रम के अतिथियों एकता परिषद के कार्यक्रम को शाह ने बताते हुए आए हुए प्रशिक्षार्थीयों को किए गए कानूनी प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए बताएं कि आप लोग कानूनी जानकारी सिक्के जा रहे हैं उसका उपयोग आप लोगों ने अपने अपने गांव में विकास कार्य करने में सहयोग करने की सुझाव दिए उन्होंने बताया कि एकता परिषद के कार्य हितों के लिए करते हैं। कार्यक्रम का समापन अमरनाथ के द्वारा किए गए।हृकार्यक्रम में संगठन के कार्यकर्ता प्रमिला ,फूलवती नाग , अमरनाथ, लिली ग्रेस , रुकमणी , कुमारी इंदिरा, सूरजपुर से बसंत यादव, मुरली दास संत एकता परिषद के संयोजक उत्तर छत्तीसगढ़ एवं कार्यक्रम के समन्वयक रघुवीर दास एकता परिषद जिला सरगुजा शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …