अम्बिकापुर@अनुविभा कांटेंस्ट प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को किया गया पुरस्कृत

Share

अम्बिकापुर 26 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अर्हम गिफ्ट गैलरी के हॉल में अनुविभा कांटेंस्ट प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को पुरस्कृत किया गया।यह पुरस्कार सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य डा बी पी वी तिवारी,परिजात प्रेस के डा निर्मल पांडे, डा,पीयूष, पांडे, अणुव्रत समिति अध्यक्ष किशोर सुराना सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य मीरा सहुऔर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष शुभकरण महनोत के आतिथ्य में प्रदान किया गया। जिसमे ये विधाएं थी गायन,,चित्रकला,भाषण,निबंध, कविता ।ये चार स्तर पर रखी गई थी।स्थानीय,जिला,राज्य,और राष्ट्रीय।
2020 का यह कार्यक्रम महामारी से जूझते हुए सफलता पूर्वक तय किया ।राष्ट्रीय मार्गदर्शन जूम मीटिंग से मिले निर्देशों का पालन करते हुए 17 स्कूल के बच्चे भाग लिए जिसमे स्थानीय ,जिले,राज्य स्तर तक जीते हुए बच्चो को पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी में डिजिटल जजों की नियुक्ति ऑनलाइन फार्म भरकर हुई थी और चेक भी आईडी से डिजिटल हुआ। जजों को भी सम्मानित किया गया उनका अनुभव साझा किया गया। जजों को अलग अलग राज्य की कॉपी चेक करने को मिली थी जिसमे क्षेत्रीय भाषा में लिखा गया था। पूरे देश भर के बच्चे प्रतिभागी थे हजारों हजारों बच्चो के बीच सरगुजा के बच्चो ने अपना स्थान लिया यह गर्व की बात है। जजों में उपस्थित डा बी पी तिवारी, डा पीयूष, सुनीता दास,मीना पटेल, डा राकेश सिंह, तिलेश्वरी देवांगन उपस्थित थे।जिनका सम्मान तुलसी के पौधे और उपहार देकर किया गया। तत्पश्चात शिक्षको को सम्मानित किया जिन्होंने महामारी के बीच प्रेरित कर बच्चो को प्रतिभागी बनने का अवसर दिया। किशोर सुराना अणुव्रत की भूमिका पर अपना उद्बोधन दिया ।जीवन में छोटे व्रत भी जीवन के संस्कार जीवंत रखते है। डा बी पी तिवारी ने जज की भूमिका निभाते हुए विगत दस साल से इस कार्यक्रम से जुड़े होने पर अनुभव को बताया।अणुव्रत के 11 नियमो पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को आत्मसात करने की बात कही।निर्मल पांडे ने स्कूली शिक्षा के साथ अतिरिक्त आयामों पर जोर देते हुए आत्मनिर्भर की बात कही। डा पीयूष पांडे शिक्षा के स्तर का ग्राफ ऊंचा कैसे उठे हम कहा कमजोर है सुधार की आवश्यकता कहा है इस पर प्रकाश डाला।अंत में प्राचार्य मीरा साहू स्कूल में प्रार्थना सभा में अणुव्रत जीवन विज्ञान को जारी करने की बात कही।
विजेता बच्चो में शुभ पांडे गायन जिला स्तर ,शिवम खानवरकर जिला स्तर गायन,मजहबी सितारा भाषण,शिबू परवीन निबंध, अर्हम जैन चित्रकला जिले स्तर ,साक्षी मिश्रा निबंध जिला स्तर,रीमा रॉय भाषण,चांदनी बनिक कविता,
प्रकाश दुबे चित्रकला।आमना खातून भाषण, अंश टोप्पो निबंध,रितिका यादव निबंध इसके अतिरिक्त प्रतिभागी बच्चे जो उपस्थित थे कुमकुम डागा,तमन्ना सुराना,रक्षा जैन गीत महनोत को प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया। शिक्षिका दीपा को विशेष सम्मान दिया गया जिन्होंने ग्रामीण अंचल के सबसे ज्यादा बच्चो को जोड़ने का प्रयास की।
डा अल्का पांडे,भाग्यश्री जैन,नीलू बाला जैन,हेमा भूरा,भावना सुराना,काजल जैन,प्रेरणा जैन , प्रदीप पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक ममोल कोचेटा ने किया । आभार व्यक्त सुनीता दास की।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply