टी एस सिंहदेव समर्थक विधायक मुख्य अतिथि सूची से बाहर
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 25अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेशभर के समस्त जिलों में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्णय लेकर अब जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथियों की भी सूची जारी कर दी है वहीं इस जारी सूची में छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव की भूमिका निभा रहे विधायकों सहित अन्य विधायकों सहित कुल 27 विधायकों को मुख्य अतिथि बनाया गया है जो संबंधित जिले में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग इंद्रावती भवन नवा रायपुर से जारी मुख्य अतिथियों की सूची में सरगुजा विकास प्राधिकरण भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया और उन्हीं के मुख्य आतिथ्य में जिले में आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न होंगे यह भी जारी आदेश में उल्लेखित है। वहीं जिले में विद्यमान तीन विधानसभाओं में से दो विधानसभा के विधायकों को ही मुख्य अतिथि सूची में रखा गया है, बैकुंठपुर विधायक का नाम सूची से बाहर है।
टी एस सिंहदेव समर्थक विधायकों का नहीं लगा नम्बर
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्य अतिथि को लेकर जो सूची जारी की गई है उसमें टी एस सिंहदेव समर्थक विधायकों को बाहर रखा गया है। बैकुंठपुर विधायक का नाम इस सूची से गायब है क्योंकि उन्हें टी एस सिंहदेव समर्थक माना जाता है वहीं मनेंद्रगढ़ विधायक को सरगुजा जिले का प्रभारी बनाया गया है,सोनहत भरतपुर विधायक गुलाब कमरों मुख्यमंत्री से खास करीबी माने जाते हैं वहीं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल भी मुख्यमंत्री के करीबी ही माने जाते हैं।
राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के ही बहाने मुख्यमंत्री ने यह जतला दिया कि मुख्यमंत्री के करीबियों में किन विधायकों की गिनती को जाए।वहीं राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सहित सरकार की अंदरूनी खींचातानी भी सामने आ गई। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी सूची से जारी हो गया कि सबकुछ पार्टी में सही नहीं चल रहा वहीं एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ सरकार और पार्टी के बीच मची हुई है।
गुलाब कमरों समर्थक हैं उत्साहित
भरतपुर सोनहत विधायक सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरों का नाम कोरिया जिले के लिए मुख्य अतिथि के रूप में घोषित होने पर गुलाब कमरों के समर्थकों को उत्साहित देखा जा रहा है वहीं मुख्यमंत्री के करीबियों में गिनती मानकर भी समर्थक उत्साहित हैं।