बैकु΄ठपुर @धूमधाम से मनाया गया अखण्ड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ

Share

लीनेस क्लब के तत्वाधान में लगातार 21 वें वर्ष पर्व का हुआ आयोजन

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 25 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अखण्ड सौभाग्यवती बने रहने पति की लंबी आयु की अपेक्षा के साथ भारतीय हिन्दू धर्म संस्कृति अनुसार सुहागिन महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला पर्व करवा चौथ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। मनेंद्रगढ़ लीनेस क्लब समर्पण के तत्वाधान में लगातार 21 वें वर्ष सार्वजनिक रूप से यह आयोजन किया गया जहां उत्साह पूर्वक करवा चौथ का पर्व मनाया गया।
आल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा के वार्ड क्रमांक 9 में विनय होटल के पीछे स्थित आवास में लगातार 21 वें वर्ष बड़े हर्सोल्लास के साथ यह त्योहार मनाया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं की उपस्थिति बनी रही वहीं करवा चौथ का यह निर्जला व्रत सुहागिनों द्वारा अपने पति की लंबी आयु व सुख समृद्धि तथा अखण्ड सौभाग्य के लिए रखा गया। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह शुभ व्रत पर्व मनाया जाता है वहीं सुहागिन महिलाएं प्रातः 4 बजे स्नान इत्यादि करके व्रत का संकल्प लेती हैं व सरगी करके व्रत का संकल्प लेती हैं,सायंकाल को सोलह श्रृंगार करके चौथ माता जो पार्वती माता का ही एक रूप है, शिव जी, गणेश जी व कर्तिकेय जी की विधिवत पूजा आराधना करती हैं। पूजा आराधना के बाद रात्रि समय चंद्रदेव को अर्ध्य देकर अपने पति के हांथो जल ग्रहण करके व्रत पूर्ण करती हैं वहीं इस दौरान अपने पति का चेहरा चलनी से देखती हैं। करवा चौथ व्रत पर्व की शुभकामनाएं सभी सुहागिन महिलाओं को बधाई देते हुए लीनेस क्लब अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने कहा कि हर सुहागिन का सुहाग अमर रहे,जब तक गंगा जमुना में पानी रहे । वहीं इस कार्यक्रम में बेबी अरोड़ा, सुषमा मनोचा, हैप्पी अरोड़ा, सिमरन अरोड़ा, प्रतिभा अग्रवाल, ममता सोनी, अनिता गुप्ता, रीता, प्रीति, परमजीत गुम्बर, गुçड़या, गुनगुन, सोनल, अंजू आदि महिलाएं शामिल रहीं। लीनेस क्लब की संरक्षक नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, इंदिरा सेंगर, अनिता फरमानिया ने भी अपनी शुभकामनाएं सुहागिन महिलाओं के प्रति प्रदान की।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply