अम्बिकापुर @1 नवम्बर को होगा जिला मुख्यालय में राज्योत्सव का आयोजन

Share

अम्बिकापुर 25 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि विगत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी जिला मुख्यालय में राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन विभिन्न विकास विभाग की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभागीय विशेष उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशान विभाग के संयुक्त सचिव श्री संजय अग्रवाल ने परिपत्र जारी कर 1 नवम्बर 2021 समस्त शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में मंत्रियों एवं विशिष्ठ व्यक्तियों को आमंत्रित करने के सुझाव दिए हैं।

राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा 1 नवम्बर 2021 को राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह को नोडल अधिकारी तथा सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन को सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply