रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 24 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक की पहल से बैकुंठपुर। वर्तमान समय में सड़क दुर्घटना एक गंभीर विषय बनकर उभरा है जिसमें व्यक्ति असमय काल के गाल में समा जाता है और उसके पीछे पूरा परिवार टूट कर छिन्न-भिन्न हो जाता है। जिसे निजात दिलाने की पहल की जा रही है, लांस नायक महेश मिश्रा ने बताया की पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा की इन सब कारणों से परे वर्तमान समय में शहरी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना का एक प्रमुख कारण सड़कों पर विचरण कर रहे और बैठे हुए आवारा पशु हैं जिनके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं खासकर रात के समय आवारा पशु सड़क पर बैठे रहते हैं जो कि वाहन चालक को दूर से दिखाई ना देने के कारण दुर्घटना का कारण बनते हैं इससे निजात दिलाने हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने एक नया तरकीब निकाला है जिसके तहत जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में अब ऐसे आवारा पशुओं की पहचान कर उनके गले में एक रेडियम का पट्टा पहनाया जा रहा है जो लंबे समय तक खराब नहीं होगा यह रेडियम पट्टा वाहन का प्रकाश पड़ते ही वाहन चालक को दूर से ही दिखाई देगा और सड़क पर मवेशी के होने का पता चल सकेगा जिससे कि आवारा मवेशियों के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी। साथ ही दुर्घटना के दौरान मवेशी भी अपंगता के शिकार होते हैं व इनकी जान तक चली जाती है। रेडियम पट्टा लग जाने से इनके जान की भी सुरक्षा हो सकेगी। बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र में आवारा मवेशियों को रेडियम बेल्ट बांधने के दौरान यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाड़े, आरक्षक श्रवण साहू, लांस नायक महेश मिश्रा, सैनिक राजेश साहू के साथ नगरीय क्षेत्र बैकुंठपुर में स्वच्छता का कार्य करने वाले रायसिंह, कलेश एवं सुंदर साय की सराहनीय भूमिका रही है।