पुलिस अधीक्षक के निजात नशामुक्ति अभियान का असर सफेदपोश कारोबारियों पर नहीं,नशे से निजात दिला पाने में लाचार पुलिस
फुटकर व्यापारी से थोक विक्रेता बनकर कारोबार किया जा रहा संचालित,नशे का व्यापार होगा खत्म,तभी मिलेगी नशे से निजात
- रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 24 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह कोरिया जिले को अवैध रूप से जारी नशे के कारोबार और जिले के नौजवानों को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकने निजात नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है वहीं जिले में अभी तक अवैध नशे के सौदागरों में से सैकड़ों लोगों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाकर नशे के कारोबार पर एक तरह से रोक लगाने के अभियान को बड़ी जिम्मेदारी से निभाया भी है। जिले में नशे के कारोबारी या तो कारोबार बंद कर चुके है या फिर सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। फिर भी निजात नशा मुक्ति अभियान से कुछ बड़े सफेदपोश कारोबारियों के कारोबार पर आज तक कोई असर नहीं पड़ा है और वह धड़ल्ले से खूलेआम नशे का कारोबार बड़े स्तर पर संचालित कर रहें हैं वहीं स्थानीय पुलिस की जानकारी में इस बात के होते हुए भी कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर लोगों के मन मे एक ही सवाल है, आखिर किसके संरक्षण में ऐसे कारोबारी अभी तक कारोबार जारी रखे हुए हैं जबकि निजात अभियान का श्रेय राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस अधीक्षक प्राप्त कर रहें हैं।
पटना क्षेत्र में जारी है बड़े स्तर पर मादक पदार्थो की बिक्री का कारोबार
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पटना क्षेत्र सहित पटना ग्राम में बड़े स्तर पर मादक पदार्थोँ की बिक्री का काम जारी है वहीं यहां से यह कारोबार थोक व्यवसाय के रूप में संचालित है। बताया यह भी जा रहा है कि स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी होने के बावजूद पुलिस कार्यवाही करने से बच रही है वहीं इसके पीछे की मुख्य वजह कारोबारियों को मिल रहा संरक्षण है। वैसे पुलिस अधीक्षक चूंकि निजात नशा मुक्ति अभियान को लेकर गंभीर हैं फिर भी यदि उन्हें स्थानीय पुलिस ही गलत जानकारी प्रदान करेगी तो वह कार्यवाही या अभियान को कहां तक सफल बना सकेंगे यह सोचने वाली बात होगी। वैसे भी मेडिकल नशे सहित मादक पदार्थों की बिक्री और उसका व्यवसाय पटना क्षेत्र में शुरू से बड़े स्तर पर संचालित होता आया है और निजात अभियान जैसे बड़े नशे विरोधी अभियान जिसका खुद पुलिस अधीक्षक नेतृत्व कर रहें हैं के बावजूद क्षेत्र में इसका व्यापार कम नहीं हो पा रहा है।
छोटे नशे कारोबारी ही अब तक आये हैं गिरफ्त में
निजात नशा मुक्ति अभियान कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया जा रहा एक बहोत बड़ा सामाजिक सुधार या युवा पीçढ़यों के भविष्य को बचाने का अभियान है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों के विरुद्ध जितनी भी कार्यवाही की गई है उसमें छोटे स्तर के पैडलर ही पुलिस की गिरफ्त में आये हैं,मुख्य व्यव्सायी सहित बड़े सफेदपोशों पर अभी तक कार्यवाही नहीं होना यह बताता है कि स्थानीय पुलिस पुलिस अधीक्षक का साथ बेहतर नहीं निभा रही अभियान की सफलता के लिए।
निजात नशा मुक्ति अभियान पोस्टरों बैनरों व प्रचार तक सिमट न जाये
वहीं पूरे मामले पर क्षेत्र में यह भी चर्चा जारी है कि बड़े नशे के सौदागरों पर तो कार्यवाही हुई ही नहीं,कहीं यह अभियान अवार्ड लेने व पोस्टर बैनरों व प्रचार तक ही न सिमट कर रह जाए क्योंकि स्थानीय पुलिस की भूमिका इस अभियान को लेकर सक्रियता वाली नही है।
नशे से निजात के लिए अपनी भी सोच होनी चाहिए सकारात्मक

पटना के वरिष्ठ व्यापारी गोपाल शर्मा ने कहा नशा से निजात कोई और नहीं आपको खुद पाना होगा, आप मादक पदार्थ तक जाते हैं नशीले पदार्थ तक जाते हैं ना कि वह आप तक चल कर आता है, नशे से निजात पाने के लिए हर एक व्यक्ति को संकल्प लेना होगा की नशा नहीं करना है, अपने आप में एक सकारात्मक सोच रखनी है, तभी जाकर नशा मुक्त अभियान सफल हो सकता है, खुद से मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान को समझना होगा, उसके दुष्परिणाम पर गौर करना होगा, तब आप अपने आप को मादक पदार्थों से दूर रखेंगे और आपका संकल्प ही आपको नशा ना करने के लिए आपको अंदर से प्रेरित करेगा।
नशे का व्यापार होगा खत्म,तभी मिलेगी नशे से निजात

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बिहारी लाल राजवाड़े ने कहा कि नशे का व्यापार होगा खत्म तभी मिलेगी नशे से निजात, क्योंकि पूरा देश इस समय नशे में उपयोग होने वाले मादक पदार्थ की वजह से संकट में है, देश नशे की चपेट में है अखिर नशे से जुड़े सामग्री जिसका उपायोग नशे के लिया किया जा रहा है वह व्यापार अपनी जड़े पसार बैठा है उसे बिना खत्म किए नशे से निजात मिल पाना काफी मुश्किल है, पुलिस प्रयास कर रही है पर प्रयासों में कार्यवाही के दौरान भेदभाव नहीं होना चाहिए यदि जड़े उखाड़ने है तो सभी पर कार्यवाही जरूरी है।