अम्बिकापुर @ स्र्पोटिंग क्लब कमारी व अदानी अकादमी सीनियर जीते मैच

Share


अम्बिकापुर 24 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में चल रहे संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को पहला मैच सिंह स्र्पोटिंग क्लब कमारी व फॉरेस्ट सरगुजा के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मैच अदानी सरगुजा अकादमी सीनियर व राजपुर के बीच खेला गया। पहला मैच सिंह स्र्पोटिंग क्लब कमारी ने 1-0 से विजयी रही। वहीं दूसरा मैच अदानी अकादमी सीनियर ने 5-0 से राजपुर को हरा दिया। पहला मैच प्रारंभ होते ही दोनों टीम एक दूसरे पर बढ़त बनाने के लिए अच्छे खेल का परिचय दिया। प्रथम मध्यांतर की खेल काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहा। इसी बीच सिंह स्र्पोटिंग क्लब के खिलाडिय़ों ने 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद फॉरेस्ट सरगुजा की टीम ने बराबरी करने के लिए काफी प्रयास की पर खेल के अंत तक सफल नहीं हो सके। वहीं दूसरे मैच में अदानी अकादमी सीनियर की टीम ने मैच में प्रारंभ से ही आकर्मण करना शुरू कर दिया और रपहले हाफ में ही 4-0 से राजपुर के फर बढ़त बना लिया था। दूसरे मध्यांतर में भी अदानी ने एक और गोल कर 5-0 से बढ़त बनाते हुए मैच जीत ली।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply