विजयवाड़ा @ चंद्रबाबू ने की आंध्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Share


विजयवाड़ा , 23 अक्टूबर 2021 ( ए )। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर राज्य में कानून-व्यवस्था की विफलता, वित्तीय दिवालियेपन और आर्थिक पतन को समाप्त करने का आग्रह किया। नायडू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शासन का राज्य प्रायोजित आतंकवाद तभी समाप्त होगा जब राज्य में अनुच्छेद 356 लागू किया जाएगा। केंद्र को इस पर विचार करना चाहिए क्योंकि तेदेपा ने पहली बार यह मांग की है, हालांकि वह सैद्धांतिक रूप से राष्ट्रपति शासन के खिलाफ रही है।
तेदेपा प्रमुख ने आज रात आठ बजे वाईसीपी सरकार के आतंकवाद के खिलाफ 36 घंटे की ‘दीक्षा’ का समापन किया। नायडू ने इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जगन रेड्डी शासन ने विपक्षी तेदेपा नेताओं से लेकर आम जनता, कर्मचारियों और किसानों समेत सभी वर्गों, अदालतों और चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थानों पर लक्षित हमले किये हैं।
नायडू ने मांग की कि मंगलागिरी में तेदेपा के मुख्य कार्यालय पर नवीनतम हमले की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाये, जो पार्टी के 70 लाख से अधिक समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए एक मंदिर की तरह है। राज्य पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया बल्कि तेदेपा नेताओं के खिलाफ ही हत्या के प्रयास के झूठे मामले दर्ज किये गये। तेदेपा नेता पट्टाभि राम के घर में तोड़फोड़ की गयी और फिर उन्हें मनगढ़ंत मामले में फंसाया गया।
नायडू ने पूछा कि वाईएसआरसीपी सरकार राज्य में बढ़ते गांजे और नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त हेरोइन की कीमत 21,000 करोड़ रुपये आंकी गयी थी और विजयवाड़ा स्थित एक फर्म इसकी तस्करी कर रही थी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply