- रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 23 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिले के एक पत्रकार ने बैकुंठपुर कोतवाली प्रभारी व प्रधान आरक्षक भानु प्रताप के ऊपर आरोप लगाया है कि फर्जी तरीके से एनडीपीएस की कार्यवाही की जा रही है। फर्जी की गई कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कोतवाली प्रभारी व आरक्षक भानु प्रताप की शिकायत की गई है साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
पत्रकार से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तलवापारा का रहनें वाला हूं, निजात अभियान का असर वास्तव मे देखनें को मिला है, समस्त ड्रग माफिया भूमिगत हो गए है। लेकिन निजात अभियान पुलिस वालों के लिए अवैध वसुली का जरिया भी बन गया है, सांथ मे कोतवाली प्रभारी व एक आरक्षक निजात अभियान का फायदा उठाते हूऐ एक बेगुनाह युवक को गुनाह के दलदल मे ढकेल दिये है, आरक्षक भानु प्रताप 18 अक्टूबर को सागरपुर मे मुकेश को पकड कर थाना लाया तबतक मुकेश के पास कुछ नहीं था, दोपहर से जब शाम हुआ तब थाना प्रभारी और आरक्षक भानु प्रताप आपस मे बात करे, बात करने के बाद भानु आलमारी खोला और उसमे मे रखे कोडिन युक्त शिरफ चार नग निकाल कर मुकेश से पकडाया है ऐसा लिख कर एफआईआर कर दिए। एक बेगुनाह युवक के उपर फर्जी कार्यवाही की गई है। आपके निजात अभियान के नियमानुसार बेंचनें वाला व खरिदनें वाले दोनों के उपर एनडीपिएस की कार्यवाही करनी है तो फिर इस नियम के तहत आप कोतवाली प्रभारी व आरक्षक भानु के उपर भी एनडीपीएस की कार्यवाही तत्काल करें और भविष्य मे कभी भी किसी बेगुनाह युवक को गुनाहगार न बानाऐं। कोतवाली प्रभारी और आरक्षक भानु थाना कोतवाली मे रखे थे कोडिन युक्त शिरफ उसको मुकेश के उपर फर्जी धारा लगा कर कार्यवाही किए है। कोतवाली प्रभारी अश्वनि सिंह व आरक्षक भानु प्रताप के उपर भी आपके द्वारा बनाऐं गए निजात अभियान के नियमों का पालन करते हुए एनडीपीएस की कार्यवाही की जाए।