बैकुंठपुर/पटना@पंचायत का कंप्यूटर ऑपरेटर के घर में ग्रामीणों का नहीं होता कोई काम

Share

रवि सिंह-

बैकुंठपुर/पटना 23 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत को ऑनलाइन करने के लिए हर पंचायतों में कंप्यूटर लगवाया गया है कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की भी नियुक्ति की गई है, पर लगभग ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर का लाभ पंचायत को नहीं मिल पा रहा और ना ही उससे ग्रामीण को कोई लाभ हो रहा, ग्रामीणों की समस्या जैसे पहले थे वैसे ही आज भी, ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत कटोरा का है जहां पंचायत कार्यालय का कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर अपने घर ले गए हैं ग्रामवासी 1 महीने से पूछ रहे हैं ऑपरेटर बोलता है कि कंप्यूटर खराब हो गया है, जिसमें ग्राम के युवाओं ने उसके घर में जाकर देखा की कंप्यूटर में कोई खराबी नहीं है, पंचायत के कंप्यूटर से वह अपना खुद का काम कर रहा है, पर ग्रामीणों का काम नहीं हो रहा जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सरपंच से करते हुए ऑपरेटर के घर से कंप्यूटर मंगाने व कार्यालय समय पर ऑपरेटर को पंचायत में बैठने की बात मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम पंचयात भवन कटोरा का डाटा इंटी आपरेटर कम्युटर को अपने घर ले गया है एक महिने से पुछ रहे है तो आपरेटर बोलता है की कम्युटर खराब हो गया है जिसमे ग्राम की युवाओ ने उसके घर जा कर देखा तो कोई खराबी नही थी उसके बाद युवाओ ने आपेटर से ये बात बोला तो, आपरेटर का उल्टा जवाब आता है की आप से क्या मतलब और ग्राम पंचयात कटोरा मे जो पंचयात प्युन (चपरासी) न्युक्ती किया गया है, वो व्युक्ति बाहर पढाई करने गया, जिसमे उसके जगह पर उसके पिता करते है, जब ये बात ग्राम की युवाओ को पता चला तो, ग्राम पंचयात कटोरा के सरपंच महोदय को बतलाया, लेकिन सरपंच महोदय का उल्टा जवाब ये आता है की आप लोग पंचयात के बारे मे क्या जानते है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply