रामानुजगंज 23 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने प्रशासनिक कार्य व्यवस्था के तहत् अजय किशोर लकड़ा,डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर को आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थायी रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी कुसमी के पद पर कार्य करने हेतु आदेशित किया है। वे अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी अनुविभाग के अतिरिक्त भू-अर्जन अधिकारी,पंजीयन लोक न्यास(रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट),सक्षम प्राधिकारी छ0ग0 लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974, सहायक सत्कार अधिकारी कुसमी अनुविभाग के साथ ही तहसीलदार के पदस्थापना होने तक तहसील कार्यालय कुसमी का समस्त आहरण संवितरण करने हेतु अधिकृत किया गया है एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों को संपादित करेंगे।
