अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में चल रहे संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को पहला मैच लटोरी व सागरपुर कोरिया जिला के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। लटोरी की टीम ने इस मैच को 3-1 से मैच जीत लिया। जबकि दूसरा मैच ट्राइबल टाईगर बनाम लक्ष्मीपुर के मध्य खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि के रूप में ललन प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष बीजेपी वं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज उपस्थित थे। प्रथम हाफ में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। प्रथम हाफ में ही ट्राइबल टाइगर ने पेनाल्टी द्वारा 1-0 से बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद लक्ष्मीपुर की टीम ने काफी गोल करने का प्रयास किया लेकिन ट्राइबल टाइगर की गोलकिपर ने दीवार की तरह खड़े रहा। खेल के अंतिम क्षणों में लगातार 3 गोल कर ट्राइबल टाइगर की टीम ने 4-0 से मैच जीत लिया। मैच के निर्णायक की भूमिका में ललित किशोर, रूपेश, श्याम, रविन्द्र एवं दिनेश तिर्की रहे। वहीं रविवार का मैच सरगुजा फॉरेस्ट बनाम सिंह र्स्पोर्टिंग कमारी व दूसरा मैच अदानी एकेडमी सिनीयर बनाम राजपुर के मध्य खेला जाएगा।
