सूरजपुर 23 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह मां कुदरगढ़ी के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका है और क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ व कुशल जीवन जीने की मन्नत मांगी है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई है।उन्होंने माता के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना किया और दर्शन उपरांत क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। कुदरगढ़ स्थित मां बागेश्वरी के दर्शन पश्चात शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह भैयाथान स्थित सहकारी समिति का आकस्मिक निरीक्षण कर समिति प्रबंधक से जानकारी दी उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए इस मौके पर किसानों से भी उन्होंने चर्चा किया। भैयाथान स्थित दरी पारा के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से संवाद कर उनके पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय का भी निरीक्षण कर वहां के शिक्षकों से चर्चा कियाऔर कहा कि बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतें। शिक्षक पूरा मनोयोग से बच्चों की पढ़ाई में ध्यान देवें ।शिक्षा मंत्री ने समिति व स्कूलों में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की भी बात कही है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …