रामानुजनगर@शराब दुकान हटाने के विरोध में रामानुजनगर में शराब दुकान के सामने किया गया चक्काजाम व धरना प्रदर्शन

Share

रामानुजनगर 22 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। रामानुजनगर शहर के बीच मेन रोड में स्थित शराब की दुकान जो बिल्कुल शहर के मुख्य मार्ग में ही स्थित है जिसके कारण वहां से गुजरने वाली महिलाओं,छात्राओं के साथ शराबियों द्वारा अभद्रता व छोटे छोटे बच्चे जो उसी मुख्य मार्ग से गुजरते है जिन्हें लगातार उनके माता पिता व स्कूलों में नशे से दूर रहना सिखाया जाता है उसके दुष्प्रभाव बताए जाते है ऐसे में उनके सामने मुख्य रोड पर शराब की दुकान का होना निश्चित रूप से उनके दिलों दिमाग व सोच पर गलत प्रभाव उत्पन्न करता है । साथ ही उसी शराब दुकान से कुछ ही दूरी पर रामानुजनगर महाविद्यालय भी उपस्थित है ऐसे में शराबियों द्वारा महाविद्यालय के आसपास बैठकर शराब भी पिया जाता है और वहां का वातावरण भी खराब होता है ।
शाशन प्रशासन के लोग एक तरफ नशे के खिलाफ मुहिम चलाते है और दूसरी तरफ शहर के बीचों बीच शराब दुकान चलाने की अनुमति देते है ,यह शाशन व जिला प्रशासन का दोहरा चरित्र दिखाता है ।
ज्ञात हो कि रामानुजनगर के मेन रोड में स्थित शराब दुकान को वहां से हटाने की मांग लगातार युवाओ द्वारा की जा रही थी,कई बार जिला कलेक्टर, आबकारी विभाग को ज्ञापन देने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया था । आज युवाओ द्वारा शराब दुकान के सामने ही चक्काजाम करते हुए जिला प्रशाशन व आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए । मौके पर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में जिला आबकारी विभाग अधिकारी सपना सिन्हा,रामानुजनगर तहसीलदार ने पहुंचकर 1 महीने के अंदर यहां से शराब दुकान को किसी बाहरी अन्यत्र स्थानों में स्थान्तरित करने के आश्वासन के बाद यह चक्काजाम व विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया । दीपक कर ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर महीने भर के अंदर शराब दुकान को यहां से नही हटाया गया तो जिला कलेक्ट्रेट व जिला आबकारी विभाग का भी हम सभी युवा घेराव करेंगे ।
आज के इस चक्काजाम व धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू सिंह राजपूत, छात्र नेता उत्तम यादव,मनोज सिंह ,मुस्तफा खान,राहुल,मोहित राम,निखिल तिवारी,संदीप साहू,प्रवीण साहू,कैलाश साहू,रोहित,परमेश्वर, लाल चंद,दुलार साय, पुकार,लालकेश्वर, अजय कुमार ,अभिषेक,संतोष,संजय,संत,दीपक,शिवप्रताप, समय लाल,रविंद,देवराम,हरिशकर,इत्यादि सेकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित थे ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply