सूरजपुर@10 जुआड़ी जुआ खेलते पकड़ाए

Share

सूरजपुर 22 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में बीते गुरूवार को थाना जयनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम करतवा पिलखा पहाड़ जंगल में दबिश देकर जुआ खेलते 10 लोगों राजेश मालवी निवासी ग्राम शिवनंदनपुर, शैलेष जायसवाल ग्राम महंगई, मोहन राम ग्राम धनगवा, थाना अम्बिकापुर, रामनारायण, मिलन राम ग्राम डेडरी, कौशल राम ग्राम चन्द्रमेढ़ा, बललू राजवाड़े ग्राम गेतरा, संजू जायसवाल ग्राम तिखरी, कैप्टन राजवाड़े ग्राम कुंजनगर व कौशल राजवाड़े ग्राम भरतपुर, थाना अम्बिकापुर को रंगे हाथों पकड़ा जिनके पास और जुआ फड़ से 54140 रूपये जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। कार्यवाही में थाना जयनगर की पुलिस टीम सक्रिय रही।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply