बैकु΄ठपुर@भाजपा चिरमिरी मण्डल द्वारा एसईसीएल क्षेत्रीय कार्यालय के सामने दिया गया धरना

Share

नवीन प्रस्तावित कोयला खदानों को जल्द खोलकर उत्पादन जारी करने मांग

सांकेतिक धरने में एसईसीएल को खदानों के कोयले का समुचित दोहन करने दिया ज्ञापन

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 22 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)।भाजपा चिरमिरी मंडल द्वारा आज एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में कोयले के भंडार का सही ढंग से दोहन करने हेतु नवीन खदानों का सर्वे कार्य कराए जाने को लेकर एसईसीएल कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया यह धरना विगत दिनों दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही के लिए दिए गए समय मे जवाब नहीं देने के तारतम्य में।किया गया वहीं इस धरने के पूर्व ही एसईसीएल चिरिमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा इस संबंध में ज्ञापन के जवाब स्वरूप एक पत्र तैयार कर लिया था, जिसके उपरांत मुख्य महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने धरना दे रहे भाजपा मंडल चिरमिरी को लिखित में आश्वाशन देकर धरना समाप्त करवाया।
एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक ने अपने पत्र में कहा है कि भाजपा चिरमिरी मण्डल के द्वारा 18/10/2021 को पत्र के माध्यम से मांग किया गया था कि चिरमिरी में कोयले के भंडारों का सही ढंग से दोहन करने हेतु नवीन खदानो का सर्वे कार्य कराया जाए। इस तारतम्य में अंजन हील भूमिगत खदान में एक्सप्लोजन होने के कारण 24/05/2010 से खदान को सिल्ड ऑफ कर दिया गया है। 3 नं0 सिम जो अंजन हील एवं बरतुंगा हील खदान में है उसमें 26.00 एमटी कोयला उपलब्ध है। जिसको सुरक्षा कि दृष्टी से सिल्ड ऑफ किया गया है। इसके संचालन के लिए फिजिबीलिटी रिर्पोट बनाने हेतु महाप्रबंधक (यो./परि.) एसईसीएल बिलासपुर को पत्र कमांक एसईसीएल /जीएम/चिर/पी/पी/2021/1352 दिनांक 21/10/2021 को लिखा गया है। इसके साथ ही भंडारदेई भुकभुकी में स्थित भूमि के अधिग्रहण के लिए भारत सरकार द्वारा नोटिफिकेशन 10/11/2017 को जारी किया गया है। मुआवजे कि राशि वितरण हेतु मुख्यालय एसईसीएल विलासपुर से अनुमोदन ले लिया गया है। कुछ व्यक्तियों को मुआवजे कि राशि वितरित कर दी गई है। एक व्यक्ति का भूमि संबंधित याचिका कोर्ट में लंबित है। शेष बचे मुआवजे कि राशि का वितरण प्रक्रियाधीन है भौतिक अधिग्रहण के इस प्रक्रिया के पूर्ण होने पर चिरमिरी खुली खदान की उम्र बढ़ जाएगी। साथ वेस्ट चिरमिरी कॉलरी, एनसीपीएच कॉलरी, कुरासिया कॉलरी चिरमिरी खुली खदान एवं कोरिया कॉलरी, नार्थ चिरमिरी व डोमनहील कॉलरी का सर्वे करवाने का कार्य प्रारंभ किया गया है एवं इसमें लगभग दो माह का समय लगेगा। सर्वे पूर्ण होने के बाद मुख्यालय से इस विषय पर दिशा निर्देश लिया जायगा तथा कोयले के भंडारो का दोहन हेतु उचित कार्यवाही की जाएगी। महाप्रबंधक के लिखित आश्वाशन के बाद भाजपा चिरमिरी मंडल के द्वारा धरने को समाप्त किया गया है। साथ ही पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जल्द ही हमारा एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कोयला मंत्री से दिल्ली में जाकर मुलाकात करेगी। चिरमिरी क्षेत्र में कोयला खदानों में आ रही समस्याओ को दूर करने का काम किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री जमुना पांडेय, डम्बरु बेहरा, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गोमती द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, श्रीमती गौरी हथगेन, श्रीमती इंदु पनेरिया, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, पार्षद बबलू डे, बीरबल शाह, तेजनारायण सिंह, पूर्व सभापति कीर्ति वासो, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती रानी गुप्ता, श्रीमती चमेली पांडेय, रूपचंद, रामलखन सिंह, पूरन जायसवाल, अभिमन्यु, सभा शंकर गौड़, श्रीमती रत्न साक्या, रामचरित द्विवेदी, बबलू शर्मा, श्रीमती कमला गढ़देवा, शेर मोहम्मद, अनिता, अनीश यादव सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply