बैकु΄ठपुर @पार्षद पति ने सोशल मीडिया में भाजपा को निशाना बना लिखा अशोभनीय बयान

Share

मनेंद्रगढ़ विधायक के खास पार्षद पति अमर्यादित भाषा शैली को लेकर रहते हैं सुर्खियों में,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने थाने में दर्ज कराया एफआईआर

दोनों पार्टियों की जोर आजमाइश थाने में रही जारी,एफआईआर का मुद्दा हुआ भाजपा-कांग्रेसी,पार्षद पति को बचाने विधायक,महापौर सहित कांग्रेसी पहुंचे थाने

रवि सिंह-


बैकु΄ठपुर 22 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। नगर निगम चिरमिरी के पार्षद पति ने भाजपा व पूर्व विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी जिसे लेकर भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल ने थाना में दर्ज कराई एफआईआर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर पार्षद पति को पेश किया न्यायालय। एफआईआर को लेकर पुलिस भी रही परेशान एक तरफ भाजपा के पदाधिकारी मामला पंजीबद्ध कराने पर अड़े थे तो वहीं कांग्रेस के वर्तमान विधायक, महापौर सहित कांग्रेसी पार्षद पति को बचाने के लिए थाने में खड़े थे।
मामला कोरिया जिले के चिरिमिरी नगर निगम क्षेत्र के एक पार्षद पति द्वारा सोसल मीडिया पर लिखा गया कुछ सार्वजनिक बयान जो इस कदर अमर्यादित है जिसको शायद ही तथाकथित पार्षद पति अपने घर परिवार के समक्ष साझा कर सकें, वहीं इस संदेश को लिखने वाले पार्षद पति मनेंद्रगढ़ विधायक के सबसे खास समर्थक हैं और एक तरह से विधायक के साथ हर सार्वजनिक मंच पर उपस्थित रहते हैं, अब उनकी यह लेखनी विधायक जी ने पढ़ी या नहीं या पढ़ी तो इनसे दूरी तय की या समर्थन में खड़े हुए, यह समझ मे और सामने आने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला जल्द ही इसकी पुष्टि हो गई। भाजपा के पूर्व विधायक व वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करने सोसल मिडीया पर पार्षद पति साथ ही वर्तमान विधायक समर्थक का एक अमर्यादित संदेश ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हुए लिखा गया है जिसे सभ्य समाज में कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता वही ऐसे शब्द कम से कम एक विपक्ष या पक्ष की राजनीतिक भाषा भी नहीं हो सकती, वैसे शब्द ऐसे हैं जिन्हें चाहकर भी समाचार में उल्लेखित नहीं किया जा सकता। पूरे मामले में अब भाजपा कोरिया जिला संगठन सहित पूर्व विधायक थाने तक जा पहुंचे हैं और पार्षद पति विधायक के खास समर्थक पर कार्यवाही की मांग कर रहें है।

सोशल मीडिया को दूषित करने में राजनीतिक पृष्ठभूमि आगे

सोसल मिडीया पर जहां एक तरफ प्रेरणास्प्रद संदेशों का प्रसारण हो रहा, खुशियों सहित दुख तकलीफों में आपसी प्रेम स्नेह व संवेदना प्रकट किया जा रहा है, अपनी या अपने किसी चहेते की प्रसिद्धि को तय करने का काम किया जा रहा, बधाइयां दी जा रहीं हैं या प्रगति सहित उन्नति की कामना की जा रही है वहीं कुछ असामाजिक गतिविधियों का भी वाहक बन रहा, यह सार्वजनिक सूचना संप्रेषण का आधार सोसल मिडीया वहीं इसको दूषित करने का सबसे ज्यादा श्रेय यदि किसी को जा रहा है तो वह राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों को जा रहा है, जो इस सबसे बड़े सार्वजनिक एक मंच को इस कदर प्रदूषित कर दे रहें हैं कि भविष्य में इन सार्वजनिक सम्प्रेषण आधार तल को सेंसर से प्रमाण पत्र की जरूरत होगी और वह बिना शुद्धता ऐसे संदेशो को प्रसारित नहीं करेगी वहीं अब सोसल मिडीया घर परिवार के समक्ष या बच्चों के उपयोग की विषय वस्तु नहीं होगी यह भी अब यह राजनीतिक पृष्ठभूमि के कुछ लोग आपसी वैमनस्यता में तय करने में लगे हैं।

पूर्व में दो बार माफी मांग चुके हैं पार्षद पति विधायक समर्थक

पूरे मामले में जिस पार्षद पति विधायक समर्थक ने सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की है वह पूर्व से ऐसी टिप्पणी करते आ रहें हैं और वह पहले भी दो बार टिप्पणी कर माफी भी मांग चुके हैं। बचरापोड़ी में विधायक पिता के घर मे शासकीय शराब दुकान खुलने का विरोध करने वाली क्षेत्र की महिलाओं को तो इन्होंने ऐसी संज्ञा दी डाली थी जिसका भी उल्लेख किया जाना संभव नहीं, जिसमे इन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी, वहीं एक महिला प्रशासनिक अधिकारी को देर रात में फोन कर परेशान किये जाने का भी मामला सामने आया था जिसमे महिला प्रसासनिक अधिकारी के पति ने फोन पर ही फटकार लगाई थी और पार्षद पति ने माफी मांगी थी। देखा जाए तो इनका नियंत्रण ही खुद की भाषा शैली पर नहीं अब यही कहा जा सकता है।

वर्तमान विधायक के निर्णय का है इन्तजार

वहीं पूरे मामले में कुछ लोगो का कहना है कि अब यह देखना है कि चिरिमिरी शहर को परिवार बताने वाले विधायक जी क्या ऐसे अमर्यादित टिप्पणी करने वालो को आगे भी अपने साथ लेकर घूमते हैं क्योंकि दो बार माफी की नौबत तीसरी बार ऐसा बयान की जिसे शायद ही कोई स्वीकार कर सके देने वाले व्यक्ति को साथ लेकर घूमने से विधायक जी को फायदा कम नुकसान ज्यादा होगा यह तय है वहीं पूरे मामले में यदि उक्त युवक पर कार्यवाही नहीं हुई तब भी विधायक जी की भूमिका पर ही सवाल खड़े होंगे,अब देखना है कि विधायक जी को अमर्यादित भाषा शैली वाला समर्थक चाहिए या जनता का समर्थन,क्योंकि पूरे मामले में किसी ने भी पार्षद पति विधायक समर्थक का साथ या समर्थन नही किया है।

भाजपा ने पार्षद पति को विधायक द्वारा संरक्षण देने का लगाया आरोप

पूरे मामले में अब मनेंद्रगढ़ विधायक की भूमिका को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया है और कहा है कि विधायक पूरी जनता के लिए चुने गए विधायक हैं और वह अब एक लगातार अमर्यादित भाषा शैली से क्षेत्र को साथ ही शहर को दूषित कर रहे व्यक्ति का साथ देने थाने तक पहुंच रहें हैं ,अब ऐसे लोगों के समर्थन में थाने तक आना किस तरह सही कहा जा सकता यह भी भाजपा ने अपने बयान में कहा है। वहीं मनेंद्रगढ़ विधायक अपने समर्थकों सहित थाने में पार्षद पति को बचाने खुद पहुंच गए और वहाँ भाजपा और कांग्रेस की जोर आजमाइश भी हुई यह भी खबर मिल रही है। भाजपा ने विधायक द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सोसल मीडिया पोस्ट को साक्ष्य बतौर भी पेश किया है।

विधायक समर्थकों सहित बिगड़ैल समर्थक को बचाने पहुंचे

पूरे मामले में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के साथ गेल्हापानी के निवासी भानुप्रताप गंगवाल ने पोड़ी थाने में शिकायत प्रस्तुत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है,वहीं अपने बिगड़ैल समर्थक को बचाने विधायक खुद अब थाने जा पहुंचे हैं यह भी सूचना प्राप्त हुई है। वैसे अंतिम जानकारी मिलने तक विधायक जी अपने समर्थक को छुड़ाने राज्य स्तर तक कि राजनीति करते नजर आए यह भी सूचना प्राप्त हो रही है।

राजनीति में युवाओं पर नियंत्रण आवश्यक

पूरे मामले पूर्व भाजपा विधायक दीपक पटेल का भी एक सोसल मीडिया संदेश आया है जिसमें उन्होंने दुख जाहिर करते हुए लिखा है कि राजनीति में युवाओं की भाषा शैली दिशाहीन होती जा रही है वहीं बड़े नेताओं द्वारा इस मामले पर युवाओं को सिख देने की बजाय उनका उत्साह वर्धन किया जा रहा है जो कि गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं पर नियंत्रण नहीं है इसलिए ऐसे बयान सामने आ रहें हैं।

कानून करेगा इंसाफ

पूरे मामले में भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष व पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़ श्याम बिहारी जायसवाल ने थाने पहुंचकर पार्षद पति विधायक समर्थक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही की मांग की है वहीं उनका यह भी कहना है कि पूरे मामले में कानून इंसाफ करेगा यह आने वाला वक्त तय करेगा। पार्षद पति ने सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक श्याम बिहारी सहित भाजपा के 15 साल के शासन काल को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply