सूरजपुर@चिरंजीवी अभियान अंतर्गत मंगल भवन में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

Share

सूरजपुर 22 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री लक्ष्य सुपोषण अभियान अंतर्गत सूरजपुर नगर के मंगल भवन में शुरू किए गए चिरंजीवी सूरजपुर अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को निरंतर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। जिसमें रोजाना बच्चों का वजन माप, हीमोग्लोबिन जांच, माताओ का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है एवं पौष्टिक आहार व आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह कार्यक्रम कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।
इसी तारतम्य में आज शुक्रवार को शिविर में स्वच्छता पर विशेष चर्चा के साथ ही महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, नाखून काटना एवं हाथो की सफाई के गुण सिखाये गए। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं का मनोरंजन कराया गया जिसमें लोक गीतों पर नाच एवं खेल कूद जैसी गतिविधियां कराई गई है।
चर्चा के दौरान श्रीमती मीना सिंह पति श्री नारायण सिंह निवासी अक्षयपुर विकासखण्ड रामानुजनगर ने बताया कि वह अपनी 1 वर्ष की पुत्री राधिका को भर्ती कर शिविर में इलाज करा रही हैं, जिसमे उन्हें योगा करना सिखाया गया है, खाना भी बहुत अच्छा मिल रहा है, आज करमा गीत में नाच भी किया गया जिससे सभी बहुत खुश है। उन्होंने बताया उनका पूरा विश्वास है कि यहां उनकी पुत्री का स्वास्थ्य बेहतर होगा और यहां सिखाये गए गतिविधियों से वो अच्छे से उसकी परवरिश कर सकेंगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply