अम्बिकापुर 22 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के महुआ पारा स्थित शिव मंदिर के पास एलआईसी अधिकारी के सूने मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने करीब 2 लाख रुपए के जेवरात व नगद पार कर दिया है। एलआईसी अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अमरेश तिवारी गांधीनगर थाना क्षेत्र के महुआपारा शिवमंदिर के पास रहने वाला है। वह एलआईसी मण्डल कार्यालय शहडोल मे प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। 19 अक्टूबर को घर मे ताला लगाकर शहडोल ड्यूटी मे गया था। 21 अक्टूबर को पडोस में रहने वाली महिला फोन से सूचना दिया कि आपके घर का ताला टुटा हुआ है और ग्रिल चैनल गेट खुला है। सूचना पर अमरेश तिवारी वापस आकर घर के अंदर जा कर देखा तो समान बिखरा पड़ा था एवं चार आलमारी टुटा हुआ एवं दीवान पलंग भी टुटा हुआ था। चोरों ने सोने का चैन 3 नग, अंगुठी 1 नग, चांदी का पायल 1 नग जोडी, चांदी का सिक्का 30 नग, साडी 3 नग एवं नगद 5000 रूपये कुल जुमला लगभग 2 लाख को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। अमरेश तिवारी ने इसकी रिपोर्ट गंधनगर थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
